Bhopal : प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है, पर संक्रमित स्वस्थ भी जल्दी हो रहे हैं। शुक्रवार को पिछले 24 घण्टों के दौरान सामने आए आंकड़ों के मुताबिक इंदौर में 3169, भोपाल में 2107, ग्वालियर में 586 और जबलपुर में 740 नए कोरोना मरीज सामने आए।
.
कोरोना का हॉट स्पॉट बने इंदौर में शुक्रवार 3169 नए मरीज मिले। इन्हें मिलाकर अभी तक कोरोना के मरीजों की संख्या 20340 हो गई। शुक्रवार को 3 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई।
लेकिन, प्रशासन के मुताबिक दो मृतकों को पहले से अन्य घातक रोग था। जबकि, एक मृतक ने जहर खा लिया था। लेकिन, तीनों कोरोना पॉजिटिव भी थे। 11785 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए।
टेस्ट में 8433 नेगेटिव है। इंदौर में तीनों लहर मिलाकर पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 180179 हो गई है। शुक्रवार को रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 161 है। 713 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं।
इसके अलावा धार में 243 नए मरीज मिलने से कुल संक्रमितों की संख्या 919 हो गई।जबकि, सागर से मिले कोरोना अपडेट के मुताबिक सागर जिले में शुक्रवार को 460 पाॅजिटिव केस मिले हैं। खरगोन में 210 नए मामले सामने आए हैं।