MP Election 2023: राहुल गांधी के OBC राग का प्रभाव उलटा पड़ा, शिवराज सिंह चौहान भाजपा में मजबूत होते गए !

916

MP Election 2023: राहुल गांधी के OBC राग का प्रभाव उलटा पड़ा, शिवराज सिंह चौहान भाजपा में मजबूत होते गए !

कई बार करने का इरादा कुछ और होता है,और होता कुछ और है .राहुल गांधी के साथ तो यह होता ही रहता है ,एक बार फिर इस चुनाव में कुछ इस तरह का मामला देखने को मिला .

राहुल गांधी जिस तरह से बार-बार ओबीसी और जातीय जनगणना का राग अलाप रहे थे, उनकी वजह से शिवराज सिंह चौहान जो कि स्वयं ओबीसी जाति  से आते हैं, वह न केवल पार्टी के अंदर मजबूत हुए हैं, बल्कि राज्य में भी अपनी पकड़ मजबूत बनाते हुए नजर आ रहे हैं।

MP Election 2023
MP Election 2023

पार्टी आलाकमान के मूड को भांपने के बावजूद शिवराज सिंह चौहान विधानसभा चुनाव प्रचार में पूरी तरह से सक्रिय नजर आए। पूरे चुनाव प्रचार अभियान के दौरान चौहान लगातार न केवल मध्य प्रदेश का दौरा करते नजर आएं, बल्कि वह अपनी जनसभाओं में अपनी सरकार और खुद अपनी वापसी के दावे भी करते नजर आएं।

ग्वालियर-चंबल का रण: केंद्रीय मंत्री तोमर, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह सहित कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर 

शिवराज सिंह की मजबूती का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि चुनाव से पहले जिनके बारे में यह कहा जा रहा था कि पार्टी उन्हें पूरी तरह से साइडलाइन कर सकती है। चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित पार्टी के तमाम आला नेता शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल की उपलब्धियां को गिनाते हुए नजर आए।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, ओबीसी राजनीति के इस दौर में भाजपा के चुनाव जीतने के बाद शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री नहीं बनाना बहुत आसान फैसला नहीं हो सकता है, क्योंकि शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर से अपने प्रभाव को साबित किया है और ऐसे में पार्टी अगर उन्हें इस बार रिप्लेस करना चाहेगी तो उन्हें किसी बड़े ओबीसी चेहरे को ही आगे करना होगा। हालांकि, शिवराज सिंह चौहान को आरएसएस भी पसंद करता है।

EVM पर हर उम्मीदवार की नजर,काउंटिंग एजेंटों को कांग्रेस देगी ट्रैनिंग, भाजपा भी देगी टिप्स