MP Election News: राज्य निर्वाचन आयोग ने कुछ शर्तों के साथ इन शासकीय आयोजनों की दी अनुमति

1313
Election Commission

MP Election News: राज्य निर्वाचन आयोग ने कुछ शर्तों के साथ इन शासकीय आयोजनों की दी अनुमति

भोपाल: राज्य निर्वाचन आयोग ने आज एक पत्र द्वारा राज्य शासन के प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय को सूचित किया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह/ निकाह योजना अंतर्गत कार्यक्रमों की अनुमति कुछ शर्तों के साथ प्रदान की जा रही है।

WhatsApp Image 2022 06 03 at 7.28.16 PM

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह के हस्ताक्षर से लिखे इस पत्र में जो शर्त लगाई है उनमें मुख्य रूप से यह कहा गया है कि कार्यक्रम का प्रचार प्रसार तथा विज्ञापन जारी नहीं किया जाए। राजनीतिक दलों के व्यक्तियों तथा अभ्यर्थियों की सहभागिता नहीं रखी जाए।


Read More… Mayor Election : दोनों ही पार्टियों में जीतने वाले उम्मीदवारों की तलाश, कांग्रेस ने कुछ नाम तय 


कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले शासकीय कर्मचारियों के संबंध में यह सुनिश्चित किया जाए कि निर्वाचन कार्य प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न ना हो। आदर्श आचरण संहिता के अन्य सभी प्रावधानों का ध्यान रखकर उसका पालन किया जाए।