MP को मिले 8 नए IAS अफसर, GAD ने जारी किए पोस्टिंग आदेश

1685

MP को मिले 8 नए IAS अफसर, GAD ने जारी किए पोस्टिंग आदेश

भोपाल: मध्यप्रदेश शासन में आज से 8 नए IAS अफसर और शामिल हो गए हैं। यह सभी अफसर 2022 बैच के हैं और मसूरी में ट्रेनिंग लेने के बाद उन्होंने भोपाल में आमद दी है। इन सभी अधिकारियों को मध्यप्रदेश कैडर आवंटित हुआ है। राज्य शासन ने इन आठों अधिकारियों के पदस्थापना आदेश जारी कर दिए हैं।

WhatsApp Image 2023 05 02 at 7.54.06 PM

सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक जिन 8 नए अधिकारियों को पहली बार पोस्टिंग मिली है उसमें एश्वर्य वर्मा को बैतूल, रविकुमार सिहाग को मंडला, आशीष को सिवनी, कार्तिकेय जायसवाल को छतरपुर, विशाल धाकड़ को धार, सोनाली देव को रीवा, अर्पित गुप्ता को सीहोर और तनुश्री मीणा को छिंदवाड़ा जिले में सहायक कलेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है।