MP Governor ने DAVV की कुलपति समेत कई हस्तियां को किया सम्मानित

581

Indore : MP के Governor मंगू भाई पटेल ने कहा कि स्वस्थ समाज वही होता है जिसमें सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास शामिल हो। उन्होंने कहा कि प्रतिभाशाली व्यक्तियों का उत्तर दायित्व है कि वे समाज के वंचित वर्गों के कल्याण में योगदान दें!
‘मध्यप्रदेश सेवा अलंकरण समारोह 2021’ में DAVV (देवी अहिल्या विश्व विद्यालय) की कुलपति रेणु जैन, नाड़ी वैद्य चंद्रशेखर तिवारी सहित अन्य विभूतियों को सम्मानित किया गया।
इंदौर प्रवास पर आए मध्य प्रदेश के Governaor (राज्यपाल) मंगूभाई पटेल रविंद्रनाट्य गृह में ‘विश्व ब्राह्मण समाज संघ’ द्वारा आयोजित ‘मध्य प्रदेश सेवा अलंकरण समारोह 2021’ में शामिल हुए।

इस अवसर पर योगेंद्र महंत, वरिष्ठ पत्रकार और राष्ट्रीय हिंदी मेल समूह के प्रधान संपादक विजय दास सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

समारोह के दौरान अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभिन्न प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) की कुलपति रेणु जैन, भोपाल के नाड़ी वैद्य चंद्रशेखर तिवारी, BSF के IG अशोक यादव और समाज के कल्याण एवं चिकित्सा क्षेत्र में योगदान देने वाली अन्य विभूतियों को भी सम्मानित किया गया।