MP IPS Officers News: भोपाल Additional CP सहित 7 DIG के लिए दिल्ली हो जाएगी दूर

1162
DPC For IPS Promotion:

भोपाल: भोपाल के अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर सचिन अतुलकर, इंदौर ग्रामीण के डीआईजी चंद्रशेखर सोलंकी, रतलाम डीआईजी सुशांत सक्सेना सहित आठ डीजीआई ने जल्द ही प्रतिनियुक्ति पर केंद्र में आने का निर्णय नहीं लिया तो इनकी बाकी के नौकरी के लिए दिल्ली दूर हो जाएगी। दरअसल केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक नया प्रस्ताव बनाया है। जिसमें एसपी-डीआईजी रहते केंद्र में प्रतिनियुक्ति के लिए जाना ही होगा, यदि ऐसा नहीं किया तो भविष्य में इन अफसरों के प्रतिनियुक्ति के रास्ते बंद कर दिए जाएंगे। इस नए प्रस्ताव के बाद डीआईजी रैंक के अफसरों पर प्रतिनियुक्ति पर जाने का दबाव बन गया है।

सीधी भर्ती के आईपीएस जो डीआईजी बन चुके हैं, उनके पास अब प्रतिनियुक्ति पर आने के लिए वक्त कम हैं। वर्ष 2005 से लेकर वर्ष 2008 बैच तक के अफसर इस वक्त प्रदेश में डीआईजी हैं। इन्हें डीआईजी रहते ही प्रतिनियुक्ति पर जाना होगा, ऐसे में कुछ अफसरों के पास करीब पौने दो साल का समय है, जबकि कुछ अफसरों को दो से तीन साल के समय में ही प्रतिनियुक्ति पर आने के प्रयास करना होंगे। इसी तरह वर्ष 2009 और वर्ष 2010 बैच के आईपीएस अफसरों को भी अब प्रतिनियुक्ति पर जाने के रास्ते खोजना होंगे।

ये डीआईजी को नहीं गए अब तक प्रतिनियुक्ति पर
वर्ष 2005 बैच के रतलाम डीआईजी सुशांत सक्सेना, वर्ष 2006 बैच की डीआईजी प्रशासन रुचिवर्धन मिश्रा, इसी बैच के डीआईजी इंदौर ग्रामीण चंद्रशेखर सोलंकी, भोपाल के अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर सचिन अतुलकर, डीआईजी सीआईडी कुमार सौरभ, डीआईजी एसएएफ कृष्णावैनी देसावातु, डीआईजी चयन ललित शाक्यवार अब तक प्रतिनियुक्ति पर नहीं गए हैं। डीआईजी के अलावा वर्ष 2009 और 2010 बैच के अधिकांश आईपीएस अफसर भी प्रतिनियुक्ति पर नहीं गए हैं। उन्हें भी अब इसके लिए प्रयास करना होंगे।

ये हैं प्रतिनियुक्ति पर
वर्ष 2005 से वर्ष 2008 बैच तक के कई आईपीएस अफसर प्रतिनियुक्ति पर हैं। इनमें वर्ष 2006 बैच की टी आमोल्या अय्यर इन दिनों प्रतिनियुक्ति पर सिंगापुर में पदस्थ हैं। वहीं एन. चित्रा पूर्व में प्रतिनियुक्ति पर जा चुकी है। अब वे पुलिस मुख्यालय में डीआईजी शिकायत के पद पर पदस्थ हैं। वहीं आकाश जिंदल भी प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ हैं। वर्ष 2007 की रुचिका जैन, वर्ष 2008 बैच के ए जयदेवन, शियाज ए भी प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ हैं।