MP: IPS अधिकारियों के तबादले, 1 DIG और 4 जिलों के एसपी बदले गए

2622
DPC For IPS Promotion:

भोपाल: राज्य शासन ने आज आईपीएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं।

इस आदेश के तहत मुरैना के डीआईजी ललित शाक्यवार को PHQ भोपाल पदस्थ किया गया है। मुकेश कुमार श्रीवास्तव को एसपी सीधी, गौरव तिवारी को रतलाम से हटाकर पीएचक्यू भोपाल, अभिषेक तिवारी एसपी बालाघाट को एसपी रतलाम, आशुतोष बागरी को एसपी मुरैना बनाया गया है। समीर सौरभ को बालाघाट का नया एसपी बनाया गया है। इस संबंध में राज्य शासन द्वारा जारी आदेश की प्रति हम यहां दे रहे हैं:

WhatsApp Image 2022 01 29 at 12.06.22 AM

WhatsApp Image 2022 01 29 at 12.30.05 AM