MP: 94 हजार से अधिक आंगनबाड़ियों को नेताओं, आमजनों ने लिया गोद लेकिन वादा करने के बाद भी सहयोग नहीं कर रहे लोग

462

भोपाल:
मध्यप्रदेश में आंगनबाड़ियों को गोद लिये जाने और उनकी देखभाल के लिए आमजन को जोड़े जाने की योजना में प्रदेश में अब तक 94 हजार 83 आंगनबाड़ी केन्द्रों को गोद लिया जा चुका है लेकिन अधोसंरचना मूलक योजनाओं में सहयोग करने की सहमति देने के बाद भी लोक इसमेें मदद के लिए आगे नहीं आ रहे है।

प्रदेश में आंगनबाड़ी केन्द्रों को गोद लेने के लिए एक लाख 6 हजार 394 सहयोगकर्ताओं ने पंजीयन कराया है।  आंगनबाड़ियों में अधोसंरचना मूलक सेवाओं में 19 हजार 495 व्यक्तियों ने सहयोग देने के लिए सहमति दी थी लेकिन इसके विरुद्ध केवल 10 हजार 558 व्यक्तियों ने ही सहयोग प्रदान किया है।
बच्चों की व्यक्तिगत आवश्यकताओं में 58 हजार 195 व्यक्तियों ने सहयोग करने की सहमति दी थी लेकिन इसमें से केवल 33 हजार 291 व्यक्तियों ने ही सहयोग प्रदान किया है।स्वास्थ्य एंव पोषण सेवाओं में सहयोग के लिए 13 हजार 110 व्यक्तियोें ने सहयोग प्रदान करने की सहमति दी थी लेकिन  इसके विरुद्ध अब तक केवल 5 हजार 714 व्यक्तियों द्वारा ही सहयोग प्रदान किया गया है।

मोबाइल एप से मानीटरिंग-
प्रदेश में आंगबाड़ियों को गोद लिए जाने और वहां सुविधाओं, सेवाओं में किए जा रहे सहयोग कार्य की मानीटरिंग, कार्यक्रम और आॅफ्टर केयर के रुप में देखभाल की योजना के प्रभावी क्रियान्वयन और पर्यवेक्षण के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग एक मोबाइल एप भी तैयार कर रहा है। इससे इस योजना की सतत मानीटरिंग करना आसान हो जाएगा।