MP: 15 से 18 वर्ष के विद्यार्थियों और बच्चों के वैक्सीनेशन में मध्यप्रदेश देश में अग्रणी, CM ने दी बधाई

947
Chief Minister Shivraj Singh Chouhan

 

भोपाल।आज मंत्रालय में मंत्रि परिषद बैठक प्रारंभ होने के पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के बच्चों के वैक्सीनेशन में सभी प्रांतों से आगे रहने की उपलब्धि से अवगत करवाते हुए मंत्री परिषद के सदस्यों से अनुरोध किया कि वे जिलों में बच्चों के वेक्सिनेशन कार्य का जायजा लें।

इस कार्य को गति देने के लिए अपने नेतृत्व में प्रयास करें। मंत्रिपरिषद के सदस्यों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को इस उपलब्धि के लिए मेजें थपथपा कर बधाई दी।

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इसके लिए स्वास्थ्य विभाग सहित सभी सहयोगी विभागों स्थानीय प्रशासन जनप्रतिनिधियों शिक्षक संगठनों और नागरिकों को बधाई दी।

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में 15 से 18 वर्ष आयु के बच्चों के वैक्सीनेशन कार्य के पहले दिन ही बड़ी संख्या में वेक्सिनेशन हुआ है। स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रयासों से निर्मित अनुकूल वातावरण का लाभ मिला है। बच्चों को वैक्सीनेशन से सुरक्षा चक्र उपलब्ध कराया गया है। यह कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जिलों में किए गए संवाद, क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप से हुई चर्चा और प्रशासन एवं जनता की भागीदारी से अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। आशा है मध्य प्रदेश सामान्य वेक्सीनेशन के साथ 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के वैक्सीनेशन में इसी तरह नंबर एक पर बना रहेगा।