MP News: महिलाओं के विरूद्ध अपराधों में न्‍यायालय द्वारा 1226 अपराधी दंडित

दो को मृत्‍युदंड तथा 270 को आजीवन कारावास

703

भोपाल:मध्‍यप्रदेश में महिलाओं के विरूद्ध अपराधों में पुलिस की उत्‍कृष्‍ट विवेचना और अभियोजन की बेहतर कार्यप्रणालीसे विगत एक वर्ष में 1226 अपराधियों को न्‍यायालयों द्वारा दंडित किया गया है।

अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक (महिला सुरक्षा) श्रीमती प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्‍तव ने बताया कि एक जनवरी 2021 से 28 फरवरी 2022 तक 1226 अपराधियों को न्‍यायालयों द्वारा दण्डित किया गया। इनमें दो प्रकरण में मृत्‍युदंड, 270 में आजीवन कारावास, 462 में 10 वर्ष या उससे अधिक कारावास, 72 में 10 वर्ष से कम किंतु 5 वर्ष से अधिक कारावास तथा 420 प्रकरणों में 5 वर्ष से कम के कारावास से दण्डित किया गया है।