MP News: तालाब में नहाने गए 2 नाबालिग बच्चों की मौत

481

MP News: तालाब में नहाने गए 2 नाबालिग बच्चों की मौत

राजेश चौरसिया छतरपुर की रिपोर्ट 

छतरपुर: छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र की चंद्रनगर चौकी के भरवा गाँव की पंचायत सूरजपुरा में दो भाईयों की मौत का मामला सामने आया है जहां मौत की खबर से गाँव मे मातम पसरा हुआ है तो वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के मुताबिक बमीठा थाना क्षेत्र के भरवा गाँव के पास तालाब में कल्लू एवं मनसुखा के 11 वर्षीय एवं 15 वर्षीय बच्चे गाँव के पास तालाब में नहाने गये थे और जब देर शाम तक घर नहीं लौटे तो घर वालों ने तालाब जाकर बच्चों की तलाश की तो एक बच्चे का शव तालाब के पानी में तैरता मिला तो वहीं दूसरे बच्चे का शव कल मिला है।

IMG 20240508 WA0110

सोमवार को दोपहर को 3 बजे तालाब में नहाने गये थे जब शाम तक घर नहीं लौटे तो घर वालों ने तालाब जाकर बच्चों की तलाश की तो एक बच्चे का शव तालाब के पानी मे तैरता मिला तो वहीं दूसरे बच्चे का शव मंगलवार को मिला है। जहां अब पुलिस ने दोनों बच्चों के शव का पंचनामा भरकर पी एम के लिए राजनगर स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया है।

मामले में चौकी प्रभारी मोहर सिंह सिकरवार मामले की जांच कर रहे हैं।