MP News: आग में झुलसने से 3 बच्चियों की मौत,CM डॉ यादव ने मृतकों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपए की सहायता स्वीकृत की

45

MP News: आग में झुलसने से 3 बच्चियों की मौत,CM डॉ यादव ने मृतकों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपए की सहायता स्वीकृत की

दमोह से महेंद्र सिंह परिहार की रिपोर्ट

दमोह /दमोह जिले के ग्राम बड़ौदा कला में एक मजदूर परिवार की झोपड़ी में आग लगने की वजह से आज की चपेट में आने से एक ही परिवार की तीन मासूम बच्चियों की असमय मौत हो गई।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दुख की घड़ी में कहा कि मेरी संवेदनाएं शोक संतृप्त परिवार के साथ है। शासन की ओर से मृत बच्चियों के परिजनों के लिए चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

IMG 20250109 WA0061

प्राप्त जानकारी के अनुसार दमोह जिले में हटा तहसील के बरोदा गांव में बुधवार को झोपड़ी में आग लगने से तीन बच्चियों झुलस गई थी जिन्हें जिला चिकित्सालय लाया गया जहां पर डॉक्टर ने चेकअप के बाद दो बच्चियों को मृत घोषित कर दिया था पर तीसरी बच्ची को गंभीर हालत में जबलपुर रेफर कर दिया था परंतु अधिक जलने के कारण आज 5 माह की हीर आदिवासी ने भी दम तोड़ दिया। पूर्व में 5 साल की जानवी और 3 साल की कीर्ति आदिवासी ने कल रात में ही दम तोड़ दिया था।