MP News: भारी वर्षा से तवा बांध के 9 गेट खोले गए, नदी में छोड़ा जा रहा करीब 1 लाख क्यूसेक पानी

561

इटारसी से चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट

इटारसी। क्षेत्र में भारी बारिश के चलते तवा बांध प्रबंधन ने बांध के सुबह से खुले गेटों की ऊंचाई 7 फीट और गेट संख्या 9 कर दी है। जिले में अगले 2 दिन और बारिश होने की संभावना बताई जा रही है। ऐसे में बांध में निर्धारित जल स्तर से ऊपर पानी होने के कारण बांध प्रबंधन अतिरिक्त पानी निकालने के लिए बांध के गेट खोलकर तवा नदी में पानी छोड़ रहा है।
आज सुबह ही तवा बांध के सात गेट से पानी छोड़ा जा रहा था, अब इनकी संख्या 9 कर दी है। दोपहर 2:00 बजे तवा बांध का जलस्तर 1166.40 फुट पर था। बांध के गेटों से 109728 क्यूसेक पानी तवा नदी में छोड़ा जा रहा है। अभी और बारिश की संभावना है, ऐसे में बांध में और पानी आएगा।

उधर जबलपुर में बरगी बांध के भी तीन गेट आधा मीटर तक खोले गए हैं। निश्चित ही दोनों बांध के गेट खुले होने से नर्मदा के जल स्तर में बढ़ोतरी होगी। लेकिन यह चिंताजनक स्थिति नहीं है। आगामी दिनों में यदि बारिश अधिक होती है तो बांध के गेट की ऊंचाई और अधिक बढ़ाई जा सकती हैं। ऐसे में नर्मदा के जल स्तर में ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है।

मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे में नर्मदापुरम जिले में भारी बारिश की संभावना जताई है। मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटे के भीतर नर्मदापुरम जिले में 15 मिली मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बारिश हो सकती है। उधर मौसम विभाग के अनुसार नर्मदापुरम संभाग और पड़ोसी जिलों में अति भारी वर्षा होने की संभावना बताई गई है।नर्मदापुरम, बैतूल और रायसेन जिलों में अति भारी वर्षा का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां 115.6 मिमी से 294.4 मिमी वर्षा हो सकती है। ऐसा ही आरेंज अलर्ट मध्यप्रदेश के विदिशा, छिंदवाड़ा , सागर , टीकमगढ़, छतरपुर और निवाड़ी जिलों के लिए जारी हुआ है।

WhatsApp Image 2022 09 13 at 6.13.22 PM

मौसम केन्द्र भोपाल द्वारा जारी मध्यप्रदेश के दैनिक मौसम के अनुसार इन जिलों में कहीं-कहीं अति भारी वर्षा की संभावना है। इसके अलावा धार, गुना, खंडवा, शिवपुरी, खरगौन, सीहोर, अशोकनगर, अलीराजपुर, झाबुआ, पन्ना, नीमच, मंडला, शाजापुर, बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी एवं मंदसौर जिलों में भारी वर्षा का यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में कहीं-कहीं 64.5 से 115.5 मिमी वर्षा की संभावना है। रीवा, शहडोल, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर, एवं चंबल संभागों के जिलों में तथा धार, खंडवा, बुरहानपुर, नीमच, शाजापुर, आगर एवं मंदसौर जिलों में गरज के साथ बिजली चमकने, गिरने की संभावना है।

पिछले चौबीस घंटे में मध्यप्रदेश के रीवा, नर्मदापुरम, जबलपुर, इंदौर एवं उज्जैन संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई। नर्मदापुरम संभाग के भैंसदेही, पचमढ़ी में 7 सेमी तक वर्षा दर्ज हुई है।