MP News: नाबालिग से बलात्कार का आरोपी 24 घंटे में गिरफ़्तार, मोबाईल नंबर से हुई दोस्ती बनी दुष्कर्म की वजह

मोबाईल नंबर से ही आरोपी पकड़ा

1182

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: छतरपुर में नाबालिक से बलात्कार के आरोपी को 24 घंटे के अंदर के गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है जहां उसे गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया गया है।

●11 मार्च को रिपोर्ट 12 को गिरफ़्तार..

मामला नौगांव थाना क्षेत्र का है जहां 11 मार्च को थाना नोगांव में एक नाबालिग पीडिता के साथ आरोपी युवराज अहिरवार के द्वारा बलात्कार कर जान से मारने की धमकी देने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। जहां पीड़िता की रिपोर्ट पर धारा 376, 506 IPC 3/4 पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।

●24 घंटे में गिरफ्तार..

मामले की गंभीरता देखते हुये 12 मार्च को संजय बेदिया (थाना प्रभारी नौगॉव) द्वारा मुखबिर की सूचना पर पुलिस स्टाफ की मदद से 25 वर्षीय आरोपी युवराज अहिरवार पिता हरनारायण उर्फ हन्नू अहिरवार निवासी ग्राम मुडारी थाना कुलपहाड जिला महोबा उत्तरप्रदेश को ग्राम नैगुवां के पास से गिरफ्तार और कार्यवही कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

●मोबाईल नंबर से दोस्ती/प्यार फिर दुष्कर्म..

सहनीय गांव की रहने वाली नाबालिग 15-16 साल की बेबी (बदला हुआ नाम) का पड़ोसी राज्य UP के रहने वाले सजातीय 25 वर्षीय युवक से -3 माह पहले फोन पर बातचीत शुरू हुई जो पहले दोस्ती और समय रहते प्यार में बदल गई। जहां 11 फरवरी को युवक लड़की से मिलने उसके गांव सहानिया आय जहां दोनों गांव से लगी सुनसान पहाडियों पर घूमने निकल गए। पहाड़ी और सुनसान जगह पर वह लड़की के साथ गलत करने लगा जिसका उसने विरोध किया पर न चाहते हुए भी जबरन दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी और वापिस चला गया।
दुष्कर्म से प्रताड़ित/पीड़ित परेशान और गुमशुम रहने लगी इस तरह महीना बीत गया 11 मार्च को परिजनों ने उसकी गुमशुदी की वजह पूछी तो उसके सारी घटना बताई जिसपर परिजनों ने थाने जाकर मामले की रिपोर्ट लिखाई।

●मोबाईल नंबर से ही पकड़ा आरोपी..

पुलिस ने लड़की से लिये लड़के के नम्बर और द्वारा बताई अपनी पहचान जानकारी पर इन्वेस्टिगेशन किया तो सारी जानकारी सच पाई गई और उसी आधार पर पुलिस ने UP उसके घर जाकर 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।