Ujjain Big News: CSP Transfer: उज्जैन कांड में CSP Pallavi Shukla पर गाज गिरी

2928

Ujjain Big News: CSP Transfer: उज्जैन कांड में CSP Pallavi Shukla  पर गाज गिरी

कहां से आए गरीब होटल कर्मचारी के खातों में 5 करोड़, इस मामले में क्या है CSP का Envolvement

Bhopal : राज्य सरकार ने उज्जैन की नगर पुलिस अधीक्षक पल्लवी शुक्ला (CSP Pallavi Shukla) को तत्काल प्रभाव से उज्जैन से ट्रांसफर कर पुलिस मुख्यालय (PHQ) अटैच करदिया गया है। माना जा रहा है कि पल्लवी शुक्ला पर ये कार्रवाई उज्जैन में पूछ ले कुछ दिनों से चल रहे चर्चित हवाला कारोबार के मामले में की गई है। इस मामले में एक आरक्षक को पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है।
ये घटना उज्जैन की है। जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर रील्स और रियल स्टेट के काम के नाम के नाम पर 20 हज़ार सैलरी मिलने के लालच में एक चाय की दुकान पर काम करने वाले 20 साल के युवक को झांसे में लेकर उसके नाम से बैंक खाते खुलवाए गए थे।

download 1 7
बदमाशों ने इस युवक को फनी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का कहकर फंसाया था। फिर उसे ट्रेनिंग की आड़ में इंदौर बुलाकर उसके बैंक खाते खुलवाए गए! युवक 7 दिन बाद उज्जैन आकर अपने काम पर लग गया! जब युवक के खाते में हर दिन 90 लाख का पेमेंट आने लगा तो वह चौंक गया। ट्रेनिंग देने वालों ने उसे कुछ नहीं बताया। उससे कहा गया कि जो चल रहा है चलने दे। तुझे पैसों से कुछ काम है, तो कर ले!
युवक ने भी 18 लाख रुपए का मकान खरीद लिया और उसमें अपनी मां जो ढाबे पर खाना बनाने का काम करती थी, उसे साथ लेकर रहने लगा! इसके बाद युवक की परेशानी बढ़ना शुरू हुई। वह अपने एक दोस्त के साथ सीएसपी पल्लवी शुक्ला के कार्यालय पहुंचा। लेकिन, युवक का कहना है कि सीएसपी व एसआई ने उससे 40 लाख रुपए की मांग की। युवक ने मना किया तो 10 लाख पर आए फिर 5 लाख पर।
इसकी शिकायत युवक ने सीएम हेल्पलाइन पर की, तो मामला का खुलासा हुआ! अब इस पूरे मामले में एसएसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने एक आरक्षक को सस्पेंड किया है। मामले की जांच सीएसपी हेमलता अग्रवाल को सौंपी गई है! सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राज्य शासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और इसी संदर्भ में सीएसपी पल्लवी शुक्ला(CSP Pallavi Shukla) पर गाज गिरी है।
जानकारों का मानना है कि इस मामले में अगर अंदर से गहराई से जांच की जाए तो कई और भी अधिकारी लपेटे में आ सकते हैं।

CSP Pallavi Shukla

Ashok Khemka : ईमानदारी की सजा पाने वाले IAS अब हरियाणा में AAP का चेहरा बनेंगे