MP News: महंगाई का एक और झटका: 100 यूनिट बिजली पर 23 रुपए अधिक देना होगा बिल

720
Electricity Rates Relief
Electricity Rates

भोपाल। पेट्रोल, डीजल और दूध के दामों में वृद्धि की मार झेल रहे प्रदेश के नागरिकों को मंहगाई का एक और झटका विद्युत नियामक आयोग ने दिया है। इसका सबसे अधिक असर घरेलू बिजली उपभोक्ता पर पड़ेगा। दरअसल विद्युत नियामक आयोग ने बिजली के नए टैरिफ को मंजूरी दे दी है और सभी सेक्टर में मिलाकर बिजली 2.64 प्रतिशत महंगी हो गई है। यह आदेश 8 अप्रेल से लागू होंगे।

आयोग के अनुसार 30 यूनिट तक बिजली पर तीन रुपए बिजली का बिल बढ़ जाएगा। इसके बाद 100 यूनिट तक बिजली जलाने वाले उपभोक्ता को अब 23 रुपए अलग से नए टैरिफ के अनुसार भुगतान करना होगा। बिजली खपत का आंकड़ा अगर 500 यूनिट तक होता है तो 123 रुपए का बिल नए बिल में जुड़ कर आएगा। इस तरह घरेलू बिजली के टैरिफ में 2 से 2.75 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। ओवर आल बिजली दरों में वृद्धि का प्रतिशत 2.64 प्रतिशत है। आयोग के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 45971 करोड़ रुपए की आवश्यकता है। वर्तमान विद्युत-दर (टैरिफ) में राजस्व अंतर की राशि रुपए 1181 करोड़ रुपए के अंतर की भरपाई के लिए ये वृद्धि की है। घरेलू उपभोक्ताओं पर सबसे अधिक मार पड़ेगी। फिक्स चार्ज 5 रुपए से लेकर 12 रुपए तक बढ़े हैं। सबसे अधिक मिडिल क्लास पर भार पड़े जो वर्ग 50 से लेकर 150 यूनिट खर्च करता है। उसका सबसे अधिक बिल बढ़ा है।