MP News: CM जनसेवा 181 के जरिए भू अधिकार पुस्तिका, राजस्व अभिलेख अब दस रुपए में

771
भोपाल: सीएम जनसेवा 181 के माध्यम से लोक सेवा गारंटी के अंतर्गत अब राजस्व विभाग की कम्प्यूटरीकृत राजस्व अभिलेख की प्रतिलिपि और भू अधिकार पुस्तिका की प्रति दस रुपए प्रति पृष्ठ के मान से आम नागरिकों को प्रदाय की जाएगी।
राजस्व विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए है। आयुक्त भू अभिलेख के र्दिेश पर प्रदेश के सभी जिलों में कार्यालय भू अभिलेख के द्वारा किए गए अनुबंध के अनुसार मेसर्स भोपाल ई गर्वनेंस  लिमिटेड भोपाल द्वारा संचालित आईटी सेंटर लोक सेवा प्रबंधन विभाग द्वारा संचालित लोक सेवा केन्द्र तथा एमपी आॅनलाईन कियोस्क सेंटर को प्राधिकृत सेवा प्रदाता माय किया गया है। वर्तमान में ये केद्र जनसामान्य को निर्धारित शुल्क पर राजस्व अभिलेखों की प्रतिलिपि प्रदान कर रहे है।
अब लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत अधिसूचित कम्प्यूटरीकृत राजस्व अभिलेखों की प्रतिलिपियां एवं भू अधिकार पुस्तिका की प्रति सीएम जनसेवा 181 के माध्यम से दस रुपए प्रति पृष्ठ के मान से नागरिकों को प्ररान की जाएगी।  मध्यप्रदेश लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत अधिसूचित सेवाएं लोक सेवा केनद्रों से अन्य सेवा प्रदाताओं के माध्यम से पूर्व निर्धारित शुल्क पर प्रदाय की जाती रहेंगी।