मैहर। हाल ही में संपन्न हुए जनपद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के चुनावों में मैहर में राजनीति के अजीबोगरीब रंग देखने को मिले। भाजपा-कॉंग्रेस के तमाम नेता जहां एकजुटता के साथ विधायक नारायण त्रिपाठी को पटखनी देने के लिये एक घाट का पानी पी रहे थें वहीं सत्ता का निरंकुश उपयोग व प्रशासन पर भाजपाई नेताओं का भारी दबाव भी देखने को मिला। सांसद गणेश सिंह के मार्गदर्शन में भाजपा नेता श्रीकांत चतुर्वेदी, संजय राय व रामनिवास उरमलिया नारायण खेमे को हराने के लिये लगातार एकजुटता से जुटे रहे किंतु इन सब के बावजूद अपनी दबंगई व अलग अंदाज के लिये चर्चित मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने जहां अपने पुत्र विकास त्रिपाठी को निर्विरोध जनपद अध्यक्ष बनवाया वहीं अपने पुराने दिवंगत समर्थक लल्लू लोधी धनवाही की पुत्रवधु आकांक्षा विनोद लोधी को जनपद अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाने में भी सफल रहे। इस चुनाव में सांसद के दबाव में प्रशासन ने नारायण समर्थक जनपद सदस्यों को उनके घर और प्रतिष्ठान गिराने के नोटिस थमायें वहीं पुलिस का बेजा इस्तेमाल कर निरपराध जनपद सदस्यों की गिरफ्तारी के भी असफल प्रयास किये गये। धनबल के लालच के दम पर तोड़फोड के चर्चे भी आम रहे. इस चुनाव में नारायण की टीम ने साबित कर दिया कि मैहर में सिर्फ नारायण का राज है, सब दल और विरोधी मिलकर भी अकेले नारायण का नुकसान करने में सफल नहीं हो सकते। आखिर में नारायण त्रिपाठी ने जनपद चुनाव में बाजी मारने के बाद इस जीत को भाजपा की जीत बताकर उनके विरोध में जुटे भाजपाईयों पर गहरा तंज भी कस दिया और भोपाल में बैठे नेताओं को उनकी गंभीरता का संदेश भी दे दिया। जिस चुनाव में पूरी भाजपा नारायण के खिलाफ काम कर रही थी शाम को भोपाल से मैहर की जीत को भाजपा की जीत बताने में जुट गई। हालांकि जीत के बाद भारी संख्या में उपस्थित नारायण समर्थकों द्वारा जय जय विन्ध्यप्रदेश के नारों ने यह साबित कर ही दिया कि यह भाजपा की नहीं उनकी अपनी टीम और विन्ध्य अभियान की ही जीत है।
मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी के पुत्र जनपद उपाध्यक्ष विकास त्रिपाठी व नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष आकांक्षा विनोद लोधी का जहां पूरे मैहर नगर में भारी जुलूस के साथ स्वागत किया गया वहीं ग्रामीण क्षेत्र में भी स्वागत का क्रम जारी है। सोनवारी व डेल्हा में भारी जनसमूह के बीच नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का भव्य स्वागत किया गया जिसमें बड़़ी संख्या में जनपद सदस्य व क्षेत्रीय सरपंच मौजूद रहे। इस अवसर पर निर्विरोध निर्वाचित जनपद उपाध्यक्ष विकास त्रिपाठी बिज्जू ने कहा कि वे निरंतर क्षेत्र के विकास के प्रति सजग रहकर हर आवश्यक विकास कार्य कराने का प्रयास करेंगे व जनता से जो वादे चुनाव में किये हैं उन्हें हरहाल में पूरा करायेंगे। सोनवारी डेल्हा में आयोजित स्वागत समारोह में प्रमुख रूप से मुरली गुप्ता, कल्लू कोल, जनपद अध्यक्ष पति विनोद लोधी, जनपद सदस्य धनीराम कोल, मुकेश सिंह, सरपंच उमाकांत उपाध्याय मिंटू, अभिषेक जायसवाल, नीलेन्द्र सिंह, संजय मिश्रा, उपेन्द्र सिंह नरवार, राजा भइया पटेल, दीपक सिंह बघेल, शैलेन्द्र ओझा, शंकर रजक, राजभान कुशवाहा, बाबी श्रीवास्तव सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय जन मौजूद रहे।