भोपाल
प्रदेश में प्रशासनिक सर्जरी की कवायद के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को प्रदेश की कानून व्यवस्था की समीक्षा की। इस समीक्षा के दौरान गणेशोत्सव, दुर्गोत्सव की तैयारियों के बीच बाजारों में बढ़ने वाले भीड़ और झांकियों के आस-पास सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अफसरों को निर्देश दिए। इसके साथ ही सीएम ने गंभीर अपराधों के मामले में भी अधिकारियों से चर्चा कर की गई कार्यवाही का फीडबैक लिया।
सीएम चौहान द्वारा बुलाई गई बैठक में कानून व्यवस्था से जुड़े मसलों के साथ सामाजिक और साम्प्रदायिक सौहार्द्र के मामले पर भी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री पहले ही कह चुके हैं कि प्रदेश में शांति का माहौल बिगाड़ने वाले बदमाशों पर सख्त एक्शन लें। इस मामले में आगे भी सख्ती जारी रखी जाएगी। महिला अपराधों के मामले में सीएम ने अफसरों को किसी भी तरह की कोताही बरतने पर जिम्मेदारों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए।