MP News: नौगांव में जमी बर्फ, ठंड के तोड़े अपने सभी रिकार्ड

शनिवार रात का पारा जीरो डिग्री सेल्सियस से भी नीचे -1डिग्री पर पहुंचा

763

MP News: नौगांव में जमी बर्फ, ठंड के तोड़े अपने सभी रिकार्ड

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: जिले के नौगांव में ठंड ने कई सालों का रिकार्ड तोड़ दिया है. यहाँ पर न्यूनतम तापमान माईनस वन डिग्री दर्ज होने के बाद इलाके में बर्फ जमना शुरू हो गई है। मौसम का पारा माईनस वन डिग्री तक लुड़क जाने के बाद किसानों के खेतो में बर्फ जमना शुरू हो गई है। छतरपुर तहसील के पिड़पा गांव के किसान सोहन पटेल के खेत पर आज सुबह बड़ी बड़ी बर्फ की परते देखने को मिली है.

WhatsApp Image 2023 01 08 at 6.42.45 PM

किसान की माने तो खेतो में इस तरह की बर्फ उन्होंने कई सालों बाद देखी है.
वही दूसरी तरफ न्यूनतम तापमान के माइनस में चले जाने के बाद लोगो के बीच भीषण ठिठुरन बनी हुई है और नौगाँव का पारा माईनस में पहुँचने के बाद यह प्रदेश का इकलौता सबसे ठंडा नगर के रूप में सामने आया है।

●सारे रिकॉर्ड तोड़े..

पहाड़ों पर हो रही लगातार बर्फबारी और उत्तर से आ रही शीतलहर से छतरपुर जिले के नौगांव शहर में कश्मीर का अहसास हो रहा है। सर्दीली हवाओं के चलने से नौगांव शहर नेने इस बार ठंडी के अपने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए पारा जीरो डिग्री से भी नीचे पहुंच गया।

WhatsApp Image 2023 01 08 at 6.42.44 PM

●रात को माईनस पहुँचा पारा..

मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार रात को पारा लुढ़ककर रिकार्ड -1 (माइनस 1) डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। आपको बता दें कि पिछले एक सप्ताह से पारा लगातार गिर रहा है।

इससे पहले शुक्रवार की रात 0.5 डिग्री सेल्सियस तो वहीं गुरुवार 0.2 डिग्री दर्ज किया गया था। हालांकि रात में पारा में लगातार लुढ़क रहा है। तो शुक्रवार और शनिवार के बाद आज रविवार को दिन में तेज धूप निकल रही है। दिन में धूप निकलने से लोगों को राहत मिल रही है लेकिन रात का पारा लगातार गिरने से हाड़ कंपा देनी वाली सर्दी से लोगों का जीना मुहाल हो रहा है।