MP News Gang Rape: 12 घंटे के अंदर चारों आरोपी गिरफ्तार

966
Mahant accuses of rape

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: छतरपुर में महिला के साथ क्रूरता पूर्वक गैंगरेप करने वाले सभी चार आरोपियों को पुलिस ने 12 घंटे के अंदर जटाशंकर के जंगल से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक घटना जिले के बिजवारा थाना क्षेत्र की है। जहां 9 अप्रेल 2022 को थाना बिजावर पर एक महिला के साथ बलात्कार होने की जांच तहरीर प्राप्त हुई जिसने जांच के दौरान बताया की रात्रि में जब वह पेशाब करने के लिए घर से बाहर आई थी तभी गांव के चार व्यक्ति उसका मुंह दबा कर वहां से उठाकर एक निर्माणाधीन घर के अंदर ले गए जहां पर चारों ने उसका मुंह दबाकर बारी बारी से उसके साथ गलत काम किया जिससे थाना बिजावर पर पीड़ित महिला की रिपोर्ट पर धारा 376 D, 366,342,323 IPC का मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल विवेचना में लिया जहां महिला के साथ क्रूरतापूर्वक चार लोगों के द्वारा गैंगरेप होने से उक्त प्रकरण को SP सचिन शर्मा के द्वारा सभी चारों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया।

पुलिस ने टीम बनाकर विभिन्न स्थानों पर दबिश दी गई। जहाँ मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर जटाशंकर के जंगल में घेराबंदी कर उक्त चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जहां उनके द्वारा घटना करना स्वीकार किया गया।

जहां पुलिस ने चारों आरोपियों को मेडिकल परीक्षण के उपरांत न्यायालय में पेश कर उप जेल बिजावर में भेज दिया है।