MP News: होली के रंग में पड़ा भंग, पुलिस होली मिलन समारोह में मधुमक्खियों का हमला

966

दमोह- जहां देशभर में रंगों का त्योहार होली पर्व को शांति से मनाया गया तो वही शनिवार को यह पुलिस विभाग द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में मधुमक्खियों ने रंग में भंग डाल दिया। पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी रंग गुलाल एवं डीजे की धुन पर नाच गाकर होली पर्व मना रहे थे तभी इसी बीच एक ऐसा मंजर एवं अजीबो गरीब घटना सामने आई जहां पर देखते ही देखते मधुमक्खियों के झुंड ने पुलिस अधीक्षक के बंगले पर उपस्थित लोगों पर हमला कर दिया। जिसके बाद नजारा देखते ही बना और पुलिस विभाग के अधिकारी हो या कर्मचारी सभी यहां वहां भागते हुए नजर आए। वही जानकारी अनुसार कुछ पत्रकारों का घायल होना भी बताया गया है.

वीडियो इस प्रकार-

लेटे हुए मधुमक्खियों से अपना बचाव करते-
सत्येंद्र सिंह राजपूत कोतवाली टीआई दमोह

मधुमक्खियों के हमले से भाग कर अपना बचाव करते हुए…
अभिषेक तिवारी
सीएसपी दमोह