MP News: मानव श्रृंखला ने हांथ में तिरंगा लेकर और भारत का विशाल मानचित्र बनाकर दिया संदेश

948

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: 14 अगस्‍त 2022 को आजादी के अमृत महोत्‍सव के तत्‍वाधान में राष्‍ट्रीय ध्‍वज सम्‍मान समारोह मनाया गया। विदित है पूरा राष्‍ट्र स्‍वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ धूमधाम से मना रहा है। इस उपलक्ष्‍य में श्री कृष्‍णा विश्‍वविद्यालय छतरपुर द्वारा विश्‍वविद्यालय खेल परिसर में 75 वें स्‍वाधीनता दिवस के उपलक्ष्‍य में राष्‍ट्रीय ध्‍वज का सम्‍मान समारोह का आयोजन किया गया है। जहाँ विद्यार्थियों द्वारा मानव श्रृंखला से भारत के विशाल मानचित्र का निर्माण कर हर घर तिरंगा अभियान में आम जन को सहभागी बनने का सुंदर संदेश दिया है।

जब मानव श्रृंखला द्वारा भारत का मानचित्र के मध्‍य एक छात्रा भारत माता के रूप में खड़ी हुई एवं सभी छात्र-छात्राओं ने एन.एस.एस. गीत हम सब भारतीय है का सस्‍वर गायन किया एवं भारतीय एकता का संदेश दिया।

केंद्रीय मंत्री और क्षेत्रीय संसाद डॉ. वीरेंद्र कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज में भारतीय लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्‍यौहार स्‍वतंत्रता दिवस मना रहे है। हमारे देश को आजादी मिले 75 साल पूर्ण हो गये है यह भारत का सबसे बड़ा राष्‍ट्रीय पर्व है। यह दिन सिर्फ आजादी की सालगिरह का जश्‍न मनाने का दिन नहीं बल्कि यह दिन इस बात पर गर्व करने का भी है कि आज हर भारतीय नागरिक को देश में पूर्ण आजादी के साथ जीवन जीने का अधिकार है भारत संविधान में हर नागरिक को समान अधिकार दिये है इन्‍हीं अधिकारों ने प्रत्‍येक भारतीय नागरिक को देश और समाज में सम्‍मान एवं आजादी के साथ जीने के लिये समर्थ बनाया है। भारत विविधताओं में एकता वाला देश है यहां विभिन्‍न राज्‍यों में विभिन्‍न प्रकार की भाषायें बोली जाती है उनकी अलग-अलग संस्‍कृति और भिन्‍न-भिन्‍न रीति रिवाज हक़ीन, यही भारत में विभिन्‍नता में एकता का परिचायक है जो अखण्‍ड एवं अक्षुण्‍य है हम सब का यही कर्तव्‍य है इस एकता को कायम रखें।

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार (केंद्रीय मंत्री भारत सरकार सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय) विधायक प्रद्युमन सिंह लोधी (अध्‍यक्ष मध्‍यप्रदेश राज्‍य नागरिक आपूर्ति निगम) कलेक्टर संदीप जी.आर. , विधायक राजेश शुक्‍ला, MCBU के कुलपति प्रो. टी.आर. थापक, कुलसचिव डॉ. जे.पी.मिश्रा कुलसचिव, नगरपालिका अध्यक्ष ज्‍योति‍ सुरेंद्र चौरसिया, पुष्‍पेंद्र प्रताप सिंह पूर्व जिलाध्‍यक्ष भाजपा, अर्चना सिंह पूर्व नगरपालिका अध्‍यक्ष छतरपुर सहित अन्य उपस्थित रहे।