MP News: Judge’s Driver’s Daughter Becomes Judge: 1 ही प्रयास में पास किया Exam

1312
Judge

MP News: Judge’s Driver’s Daughter Becomes Judge: 1 ही प्रयास में पास किया Exam

नीमच। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की सिविल जज (Civil Judge) वर्ग-2 परीक्षा के परिणाम घोषित हो गए हैं। इसमें नीमच की दो बेटियों को सफलता मिली है।
जिसमें जावद सिविल जज (Civil Judge) के ड्राइवर की बेटी ने पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण की है।
IMG 20220428 WA0123
इसके साथ ही पुस्तक विक्रेता जितेंद्र की बेटी दुर्गा ने सिविल जज (Civil Judge) परीक्षा के दूसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की है।
दोनों बेटियों ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता की प्रेरणा, कड़ी मेहनत और लगन को बताया है।
IMG 20220428 WA0126
दरअसल प्रदेशभर के न्यायालय में रिक्त 252 पदों के लिए लिखित परीक्षा मार्च माह में हुई थी, जिसमें देश भर के 350 अभ्यर्थियों ने सिविल जज (Civil Judge) की परीक्षा में हिस्सा लिया था।
इसमें नीमच शहर की दो बेटियों का भी चयन हुआ, इसमें जिला व सत्र न्यायालय में न्याय विभाग के ड्राइवर अरविंद गुप्ता की बेटी वंशिता गुप्ता है।
IMG 20220428 WA0124
वंशिता सिविल जज (Civil Judge) की परीक्षा के पहले प्रयास में ही सिविल जज  (Civil Judge) बन गई, जिसे प्रदेश में सातवीं रैंक मिली है।