MP News: दो नेत्रहीनों का विवाह संपन्न, गहोई समाज की अद्भुत और अनूठी पहल

916

राजेश चौरसिया की ख़ास खबर

पन्ना: बुंदेलखंड में एक अनोखे विवाह का मामला सामने आया है जहां यह विवाह 27 वर्षीय रूबी चऊदा पुत्री स्व.श्री मती लक्ष्मी सुरेश चंद्र चऊदा निवासी अजयगढ जिला पन्ना का शुभ विवाह दिनांक 09 जुलाई 2022 को श्री गायत्री शक्तिपीठ बांदा में 35 वर्षीय दिनेश साहू पुत्र श्रीमती गीता-चंदा साहू निवासी बिलगांव जिला बांदा के साथ संपन्न हुआ।

इस विवाह की सबसे रोचक बात यह है कि नव दम्पति वर और वधु दोनों ही नेत्रहीन हैं। रूबी के माता-पिता और भाई भी नहीं हैं । केवल वह तीन बहनें जिसमें उसकी बड़ी बहन की शादी पूर्व में हो चुकी है एक छोटी बहन भी है। जब कि दिनेश के भी कोई भी भाई-बहन नहीं हैं।

नेत्रहीन दिनेश की शिक्षा दिल्ली में, ट्रेनिंग चित्रकूट और सर्विस भी दिल्ली में करता है। जब कि रूबी की शिक्षा जबलपुर और ट्रेनिंग चित्रकूट में हुई। रूबी की ट्रेनिंग पूरी होने के पश्चात वहां के अधीक्षक ने रूबी के रिश्तेदारों को दिनेश साहू के बारे में अवगत कराया और साथ ही चित्रकूट में होने वाले दिव्यांग जनों के सम्मेलन में सम्मिलित होने की बात की।

वहां पर उन्हें एक दूसरे से मिलाया गया तत्पश्चात रूबी के रिश्तेदार श्रीमती अरुण रश्मि खैरा छतरपुर एवं अन्य परिजनों और गहोई समाज छतरपुर ने भी उक्त संदर्भ में पूर्ण सहमति और सहयोग प्रदान कर दोनों नेत्रहीनों का विवाह संपूर्ण रीति रिवाज के साथ मां गायत्री मंदिर बांदा में संपन्न कराया गया।

WhatsApp Image 2022 07 10 at 8.57.33 PM

गहोई वैश्य समाज छतरपुर ने उपस्थित होकर नव दंपत्ति को भगवान लड्डू गोपाल सहित अन्य सामग्री भी प्रदान की और शुभकामनायें और बधाई प्रेषित कीं।

दिनेश साहू ने बताया कि नेत्रहीन होने के पश्चात भी मेरे लिए बहुत से संबंध आए लेकिन मेरा कहना था मैं शादी करूंगा तो वह भी नेत्रहीन लड़की से क्यों कि ऐसा ना होने से कभी-कभी आपसी संबंधों में दरारें आ जाती हैं। मैं नेत्रहीन हूं तो कोई बात नहीं कि हम देख नहीं सकते तो क्या हमें पता नहीं कि बाहर की दुनिया कैसी है लोग तो एक दूसरे को देख कर जलते हैं और एक दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं ऐसा नहीं होना चाहिए।

रूबी ने भी छतरपुर गहोई समाज से उपस्थित हुए राजेंद्र खरया राजेंद्र नीखरा, विनोद सरावगी, राजेश रूसिया, रोहित लाला और उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया। गहोई समाज छतरपुर के अध्यक्ष प्रेम नारायण रूसिया, महामंत्री एस डी कुचया, कोषाध्यक्ष रमेश चंद्र बृजपुरिया वरिष्ठ उपाध्यक्ष बद्री प्रसाद बहरे, सूरजपाल चऊदा, जमुना प्रसाद खरया, अशोक कुचया ने भी छतरपुर गहोई समाज की ओर से सुखद दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएँ दीं।