मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर । जिले के क्यामपुर स्थित ख़ाकी धाम मन्दिर में गुरुवार को संक्षिप्त प्रवास पर पहुंचे गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने गुरुदेव ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर वेदान्ती महाराज के सातवें वार्षिकोत्सव में भाग लिया ।
पूजन – अभिषेक और हवन किया ।
स्वामी बालमुकुंद महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया ।
लगभग एक घण्टे के आगमन पर मीडिया से हुई बातचीत में गृहमंत्री ने स्पष्ट कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था मामले में कोई समझौता नहीं होगा । अमन और शांति प्राथमिकता है ।
एक प्रश्न के उत्तर में डॉ मिश्रा ने कहा कि भोपाल में पकड़े गए जेएमबी के संदिग्धों की जांच एनआईए करेगी । एटीएस मध्यप्रदेश दस्तावेजों को एनआईए को सौंपेगी ।
अति संवेदनशील मामले में सरकार एनआईए को सहयोग करेगी ।
अपराधियों और उनकी मदद करने वालों को नहीं बख्शा जायेगा । सभी जिलों और महानगरों में कार्यवाही चल रही है ।
भाजपा की स्थापना के चार दशकों की यात्रा पर प्रदेश और देशवासियों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि जनसाधारण की भावनाओं और आवश्यकता अनुसार ही केंद्र और प्रदेश सरकार काम कर रही है । इसके कारण ही भाजपा को जनआशीर्वाद मिल रहा है ।
♦️ गुरु स्थान पर पूजन – हवन
गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने क्यामपुर ख़ाकी धाम मन्दिर पहुंच कर ब्रह्मलीन गुरुदेव महामंडलेश्वर वेदांती महाराज समाधि पर पुष्पांजलि की । स्वामी बालमुकुंदजी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया । सामुहिक हवन पूजन में भाग लिया ।
स्वामीजी , डॉ मिश्रा के साथ हवन में जिला पंचायत प्रधान प्रियंका गोस्वामी , पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार , वरिष्ठ नेता रामसिंह मण्डलोई , भोपालसिंह मण्डलोई , पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष चन्दर सिंह सिसोदिया , युवा नेता प्रसून मण्डलोई सहित अन्य लोग शामिल हुए ।
इसके पूर्व क्यामपुर मार्ग पर केबिनेट मंत्री हरदीपसिंह डंग के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री डॉ मिश्रा का स्वागत किया ।
क्यामपुर आगमन पर कलेक्टर गौतमसिंह , पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने गृहमंत्री का स्वागत किया.
गृहमंत्री डॉ मिश्रा उज्जैन में महाकाल अभिषेक दर्शन कर मन्दसौर जिले के क्यामपुर पहुंचे और इंदौर के लिए प्रस्थान कर गए ।