MP News: बॉबे टू गोवा की तर्ज पर अब एमपी टू गुजरात पानी में होगा सफर, प्रदेश सरकार की अनूठी पहल

951
भोपाल. बॉबे टू गोवा की तर्ज पर अब मध्यप्रदेश सरकार पर्यटकों को एमपी टू गुजरात पानी में सफर करवाने की तैयार में है। इसके लिए प्रस्ताव भी बनकर तैयार हो गया है।  इस प्रस्ताव पर मुहर लगते ही पर्यटक मध्य प्रदेश के बड़वानी से केवडिया स्थित स्टेचू आॅफ यूनिटी तक पानी के रास्ते पहुंच पाएंगे। इसके लिए नर्मदा नदी में विशाल कू्रज चलाने की योजना बनाई गई। इसके लिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय की एजेंसी से भी सर्वे कराया गया है। एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट भी मध्य प्रदेश सरकार को सौंप दी गई है।
इधर, बड़वानी से केवडिया तक क्रूज चलाने के साथ ही महेश्वर और ओमकारेश्वर में भी छोटे क्रूज चलाने की योजना पर भी काम किया जा रहा है।
सीएम को भी पंसद आया प्रस्ताव 
मुख्यमंत्री ने भी इस संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की है। इसमें अधिकारियों ने उन्हें इस प्रस्ताव के बारे में बताया जो सीएम को पसंद आया है।
इसके साथ ही बैठक में अधिकारियों ने प्रदेश में मौजूद अन्य जलाशयों और तालाबों में क्रूज चलाने को लेकर भी योजना बताई है। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के 22 जलाशयों और तालाबों को जल टूरिज्म के लिए नोटिफाई किया जा चुका है। अब यहां पीटीवी मॉडल पर निजी कंपनियों को आमंत्रित किया जाएगा। इसके बाद क्रूज चलाएं जाएंगे। अभी भोपाल के बड़ा तालाब और तवा बांध के जलाशय में क्रूज पहले से ही संचालित हो रहा है। यह काफी लोकप्रिय भी है।