MP News : एक बार फिर मुखर हुए पूर्व मंत्री – MLA विश्नोई

सरकार को दी नसीहत, जानिए क्या है मामला

576
MP News : एक बार फिर मुखर हुए पूर्व मंत्री - MLA विश्नोई

भोपाल. पूर्व मंत्री अजय विश्नोई अपनी ही सरकार को लेकर एक बार फिर मुखर हो गए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने ट्वीट कर सरकार को नसीहत भी दे डाली है। उन्होंने लिखा है कि मध्यप्रदेश को यदि उत्तरप्रदेश का अनुसरण करना है तो गांव गांव बिक रही शराब को रोकें। बुलडोजर के मुकाबले ज्यादा समर्थन मिलेगा ज्यादा वोट मिलेंगे।

उन्होंने ने अपने इस ट्वीट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, पूर्व मुख्यमंत्री उमाभारती, वित्त मंत्री जगदीश देवडा को भी टेग किया है।

इसके पहले भी विश्नोई ट्विटर और अपने बयानों के माध्यम से अपनी ही सरकार पर कई बार निशाना साध चुके हैं। गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री उमाभारती, पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता पहले से ही शराब को लेकर सडक पर उतर चुके हैं।