MP News: निजी विद्यालय अब 24 जून तक पोर्टल पर अपलोड कर सकेंगे फीस संरचना 

320

MP News: निजी विद्यालय अब 24 जून तक पोर्टल पर अपलोड कर सकेंगे फीस संरचना 

Bhopal: राज्य शासन के लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा फीस संरचना की जानकारी अपलोड करने की तिथि बढ़ा दी गई है। निजी विद्यालय अब ऑनलाइन पोर्टल पर अपने विद्यालय की फीस संबंधी जानकारी 24 जून तक अपलोड कर सकेंगे। पहले फीस संरचना अपलोड करने के लिये 8 जून अंतिम तिथि निर्धारित थी।

प्रदेश में ज़िलों के सभी निजी विद्यालयों से 24 दिन तक अपनी फीस संरचना हर हाल में अपलोड करने के निर्देश दिए हैं।

Screenshot 20240608 191812 440