MP News: धसान नदी में जलस्तर बढ़ते देख प्रशासन ने गावों में कराई मुनादी, जारी किया अलर्ट

1048

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: छतरपुर जिले के हरपालपुर में बान सुराजा बांध के मंगलवार को 12 गेट खोले गये हैं। जिसके के चलते जिससे धसान नदी का जल स्तर तेज़ी से बढ़ते देखते हुए प्रशासन ने नदी किनारे बसे गांवों में मुनादी करा कराई गई।

ऐसे में एमपी-यूपी सीमा पर धसान नदी पर बने देवरी बांध एवं लहचूरा बांध लबालब भर गए हैं। जिसके चलते धसान नदी में इन दोनों बांधों से 68 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा हैं। जिससे नदी के आसपास के गांव में अलर्ट भी जारी किया गया है।

देवरी बांध एवं लहचूरा बांध के बीच धसान नदी किनारे स्थित छतरपुर जिले नौगॉव तहसील अंतर्गत आने वाले गांव लहदरा, मडोरी, चपरन में अलर्ट जारी किया गया है।

हालांकि अभी डरने जैसे कोई बात नहीं हैं। यदि सुजारा बांध के और ज्यादा संख्या में गेट खुलते हैं तो 68 हजार क्यूसेक की जगह एक से डेढ़ लाख क्यूसेक पानी धसान नदी में छोड़ा जा सकता है।

जिला प्रशासन लगातार धसान नदी में जलस्तर में वृद्वि पर नज़र रखे हुए है। नोगांव एसडीएम विनय द्विवेदी के द्वारा उत्तर प्रदेश के कुलपहाड़ एसडीएम जयसवाल से बात कर लहचूरा डैम के भराब के सम्बंध में जानकारी साथ यूपी सिंचाई विभाग के अधिकारियों से बात कर सुजारा बांध से छोड़े जा रहे पानी को नियंत्रित करने की जानकारी ली।

नौगांव एसडीएम निर्देश पर राजस्व कृषि राजस्व निरीक्षण रामशरण शर्मा हल्का पटवारी आशीष पांडेय कृषि विकास अधिकारी सुरेंद्र अग्रवाल ने चपरन सरसेड मडोरी गाँव में पहुँच धसान नदी में पानी के जलस्तर के बारे में जानकारी ली।
साथ ही मुनादी करा कर ग्रामीणों को अलर्ट किया।

चपरन गांव के ग्रामीणों से कहा यदि धसान नदी में पानी बढ़ता है तो पुराने चपरन में स्थित घरों को खाली कर नये चपरन में ग्रामीण आ जाये या स्कूल में शरण ले।

राजस्व कृषि अमले की टीम ने धसान नदी में जलस्तर बढ़ने पर खेतों में पहुँच कर बाढ़ के पानी से फसलों के नुकसान का निरीक्षण किया। बीते 25 घन्टे में धसान नदी का जलस्तर में एक फीट की कमी आई है।

बुधवार को लहचुरा डैम के पहले 11 फाटक खुले थे जिस में 5 बंद कर दिये अब 6 फाटक खोल कर पानी को डिस्चार्ज किया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के लहचूरा बांध पर पदस्थ कर्मचारी ने जानकारी देते हुए बताया कि लहचुरा डैम 6 फाटक पूरे खोल कर पानी धसान नदी में छोड़ा जा रहा है। साथ 2000 क्यूसेक पानी अर्जुन फीडर नहर में छोड़ कर बढ़ा के पानी को नियंत्रित किया जा रहा है।

लहचूरा बांध से पानी छोड़े जाने उत्तर प्रदेश महोबा एवं हमीरपुर जिले में धसान नदी किनारे स्थित गांव में भी प्रशासन अलर्ट जारी करने के साथ निगरानी कर रहा है।

रेलवे पुल रेल कर्मचारी तैनात पानी बढ़ा तो ट्रेन का आवागमन रुक सकता है..

बांध सुजारा से पानी छोड़े जाने के धसान नदी के जलस्तर में वृद्धि होने के चलते झाँसी मानिकपुर रेल लाइन पर हरपालपुर स्टेशन से झाँसी की ओर धसान नदी पर चपरन गाँव के पास स्थित रेलवे पुल पर धसान नदी का पानी 8 फीट नीचे बह रहा है। रेल कर्मचारी पुल के पास पानी के दबाब पर नज़र रखे हुए हैं।

अगर पानी बढ़ता है तो इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन बंद किया जा सकता है। खैर अभी खतरे से पहुँच नीचे पानी बह रहा है। पुल पर तैनात रेल कर्मचारी ने बताया कि अभी धसान नदी का एक फीट पानी कम हुआ है। लगातार दिन रात कर्मचारी पुल पर पानी की निगरानी कर रहे हैं।