MP News: 6 हजार पुलिस आरक्षकों की चयन सूची घोषित,7,500 अतिरिक्त पदों की भर्ती का विज्ञापन इसी माह

895

MP News: 6 हजार पुलिस आरक्षकों की चयन सूची घोषित,7,500 अतिरिक्त पदों की भर्ती का विज्ञापन इसी माह

भोपाल: मध्यप्रदेश में 6000
पुलिस आरक्षकों के पदों की भर्ती की प्रक्रिया का कार्य पूर्ण कर मप्र कर्मचारी चयन मंडल द्वारा परीक्षा परिणाम (चयन सूची) घोषित किए गए हैं। ये परिणाम http://peb.mp.gov.in/hindi/h_default.html लिंक पर देखे जा सकते हैं।

प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह डॉ राजेश राजौरा ने बताया कि पुलिस आरक्षकों के 7,500 अतिरिक्त पदों की भर्ती हेतु “रूल बुक” का अनुमोदन कर दिया गया है। इन पुलिस आरक्षक भर्ती में मुख्यमंत्रीजी की घोषणा अनुसार 50% अंक लिखित परीक्षा के और 50% अंक शारीरिक परीक्षा के मापदण्ड और प्रावधान “रूल बुक” अनुमोदित “रूल बुक” में शामिल किए गए हैं। नवम्बर माह में ही उक्त पुलिस आरक्षक के 7,500 पदों की भर्ती का विधिवत विज्ञापन जारी किया जाना नियत किया गया है।