MP News: अभी तक 48 लाख 39 हजार मीट्रिक टन से अधिक हुई गेहूँ खरीदी, किसानों को हुआ 11 हजार 427 करोड़ रूपये का भुगतान

277
Wheat

MP News: अभी तक 48 लाख 39 हजार मीट्रिक टन से अधिक हुई गेहूँ खरीदी, किसानों को हुआ 11 हजार 427 करोड़ रूपये का भुगतान

भोपाल : खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया है कि प्रदेश के सभी जिलों में बनाये गये विभिन्न उपार्जन केन्द्रों में अभी तक 48 लाख 39 हजार 202 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीदी हो चुकी है।

गेहूँ की खरीदी 6 लाख 16 हजार 254 किसानों से की गयी है। किसानों को 11 हजार 427 करोड़ 57 लाख रूपये का भुगतान भी किया जा चुका है। वर्तमान में कृषि उपज मंडी स्तर पर स्थापित 311 गेहूँ उपार्जन केन्द्रों में गेहूँ की खरीदी जारी है। इन केन्द्रों में गेहूँ की खरीदी 25 जून 2024 तक की जायेगी।