Eye Donation : सराफा व्यापारी शांतिलाल मांडोत की आंखों से 2 लोगों को मिलेगा उजियारा!

858

Eye Donation : सराफा व्यापारी शांतिलाल मांडोत की आंखों से 2 लोगों को मिलेगा उजियारा!

Ratlam : शहर के चांदनीचौक स्थित सराफा बाजार के प्रतिष्ठित व्यवसाई मांडोत ज्वेलर्स के संचालक शांतिलाल मांडोत (पूर्व अध्यक्ष साधुमार्गी जैन संध) का निधन हो जाने पर समाजसेवी सोमचंद सुराना, अरविन्द कटारिया, राजकमल जैन तथा शीतल भंसाली की प्रेरणा से नेत्रदान करने की परिजनों ने सहमति दी।

मांडोत के नेत्रदान को लेकर समाजसेवी शीतल भंसाली ने मेडिकल कॉलेज टीम को अवगत कराया और अपने निजी वाहन से मेडिकल कॉलेज की टीम को लेकर मांडोत के निवास पर पहुंचे जहां मेडिकल कालेज के राजवंत सिंह, हैप्पी पीटर द्वारा मृतात्मा का कार्निया लिया गया। टीम को पुनः शीतल भंसाली ने मेडिकल कॉलेज छोड़कर उनका आभार व्यक्त किया।

नेत्रदान अवसर पर नेत्रम संस्था के सदस्य नवनीत मेहता, हेमन्त मूणत तथा शलभ अग्रवाल मौजूद रहे।

नेत्रदान करने के लिए भगवान ढलवानी, गिरधारी लाल वर्धानी तथा राखी व्यास ने मांडोत परिवार का आभार व्यक्त किया!

मीडियावाला परिवार की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि!