बनारस निवासी प्रमोद सिंह शनिवार को अपने परिवार के साथ तीर्थस्थल ओंकारेश्वर ज्याेर्तिलिंग के दर्शन करने आए हुए थे. उनके साथ आठ साल का बेटा वंश भी था. यहां ओंकारेश्वर में पिता और पुत्र ब्रम्हपुरी घाट पर नर्मदा नदी में नहा रहे थे, पिता ने अपने बेटे को कंधे पर बैठा रखा था. बेटे को कंधे पर लेकर नहाते समय पिता के गहरे पानी में जाने पर दोनों डूबने लगे.
इस बीच वंश पिता के कंधे से नीचे गिर गया, पिता तो तैरकर जैसे-तैसे बाहर निकल आए, लेकिन बेटा डूब गया. उनकी चीख-पुकार सुनकर नाविक बचाने के लिए आए, लेकिन तब तक वंश डूब चुका था. घाट से कुछ ही दूरी पर नाविकों ने वंश का शव ढूंढ निकाला. बनारस से बालक अपने पिता और परिवार के लोगों के साथ ओंकारेश्वर ज्योर्तिलिंग के दर्शन करने आया था. घटना के बाद से पिता और परिवार के अन्य लोग सभी बदहवास से हैं. वे इस सदमे से उभर नहीं पा रहे हैं, पिता आर्मी में सैनिक के पद पर हैं.
घटना की जानकारी लगने पर मांधाता थाने के टीआई बलराम सिंह राठौर पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए ओंकारेश्वर अस्पताल पहुंचाया. पिता को ओंकारेश्वर अस्पताल में भर्ती किया गया है।