अनूपपुर। थाना जैतहरी से लगभग 14 किलोमीटर दूर वेंकट नगर पहुंच मार्ग के ग्राम लपटा में मुख्य मार्ग पर कोयला लेकर आ रहे ट्रक से एक बाइक जा टकराई। इस घटना में बाइक में सवार तीन युवकों में से दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक ने जिला अस्पताल अनूपपुर में उपचार के दौरान सोमवार देर रात दम तोड़ दिया।
घटना के बारे में जैतहरी थाना के एएसआइ वीरेंद्र कुमार तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना सोमवार रात करीब 10 बजे की है। इस घटना में बाइक में सवार तीनों युवक छत्तीसगढ़ राज्य के पेंड्रा गौरेला मरवाही जिला के बताए गए हैं। मृतकों में प्रेम लाल पिता भूषण दास पनिका 21 वर्ष निवासी झाबर थाना पेंड्रा, राम कुमार पिता रामसरण पनिका 42 वर्ष निवासी ग्राम रटगा थाना मरवाही और भारत लाल पिता शंकरलाल पनिका 35 वर्ष निवासी रटगा थाना मरवाही शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि तीनों मृत युवक अपने-अपने गांव से पहले मरवाही पहुंचे फिर एक मोटरसाइकिल से अनूपपुर जिले के जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम ठोड़ी पानी रिश्तेदारी में आए हुए थे। सोमवार की रात वापस अपने गांव जाने के लिए जब तीनों युवक लौट रहे थे तो जैतहरी- वेंकट नगर मुख्य मार्ग जो छत्तीसगढ़ के पेंड्रा गौरेला मरवाही जिला को जोड़ता है, की तरफ से एक कोयला भरा ट्रक तेज गति से चला आ रहा था बताया गया। बाइक सवार युवक जैसे ही ग्राम लपटा के ग्रामीण रास्ते से मुख्य मार्ग पर पहुंचे थे वहां एक अंधा मोड़ है। सड़क पर पहुंचने पर बाइक सवार चालक जैतहरी की तरफ जा रहे ट्रक को देख नहीं पाया और बाइक तथा ट्रक में टक्कर हो गई। इस घटना में तीनों युवक के टकराने के बाद दूर जा गिरे और बाइक ट्रक में फंस गई। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। ट्रक का नंबर सीजी 15 डीएफ 9996 है जोकि पेंड्रा की तरफ से कोयला लेकर जैतहरी मोजर बेयर पावर प्लांट जा रही थी। घटना की सूचना मिलते ही सबसे पहले हंड्रेड डायल पुलिस पहुंची फिर जैतहरी थाना से पुलिस बल आया और एक घायल भारत लाल को जैतहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रवाना किया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल की हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था लेकिन उपचार के दौरान भारत लाल ने भी दम तोड़ दिया। मंगलवार की सुबह तीनों युवकों का शव पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम कराया गया और स्वजनों को सौंपा गया। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ धारा 279 337 और 304 ए अपराध कायम कर मामले को जांच में ले लिया है।