MP News: समलैंगिक संबंध के चलते दो युवतियां घर से भागी

पत्र में लिखा- हमें ढूंढने की कोशिश ना करें, हम एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते

1421

बड़वानी- समलैंगिक संबंध के चलते दो युवतियां अपने घर से भागी। एक युवती बड़वानी के राजपुर थाना क्षेत्र की है तो वहीं दूसरी धार जिले के मनावर थाना क्षेत्र की है।

राजपुर थाना क्षेत्र की युवती ने घरवालों के लिए 2 पेज का पत्र छोड़ा है। पत्र में युवती ने कहा कि हम दोनों अलग होने की सोच भी नहीं सकते इसलिए हम घर से दूर मरने जा रहे हैं। हमें ढूंढने की कोशिश ना करें। परिजनों की शिकायत पर राजपुर पुलिस ने युवती की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश में टीम को रवाना किया।

WhatsApp Image 2022 06 19 at 4.57.18 PM

WhatsApp Image 2022 06 19 at 4.57.19 PM

बड़वानी- समलैंगिक संबंध के चक्कर साथ रहने के लिए दो युवतियां घर से भाग गई है।
राजपुर थाना प्रभारी के अनुसार राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भागसूर चौकी के ग्राम साली की युवती को धार जिले के मनावर की लड़की से प्यार हो गया तो उसने परिजनों के लिए दो पेज का लेटर लिख छोड़ा। जिसमे उसने लिखा कि हम एक दूसरे के बिना रह नही सकते इसलिए हम घर से दूर मरने जा रहे है। हमे ढूंढने की कोशिश न करें।

परिजनों की शिकायत पर राजपुर पुलिस ने युवती की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश में टीम को रवाना किया है। बताया जा रहा है कि इस तरह का लेटर मनावर पुलिस को भी मिला है। पुलिस चिट्ठी में लिखी हैंडराइटिंग की जांच करवा रही है। परिजनों का कहना है कि दोनों युवतियां आपस में बहने हैं। सगी मौसी की लड़कियां है।
वही राजपुर थाना प्रभारी यशवंत बडोले ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव की युवती घर में चिट्ठी रख कर चली गई है। फिलहाल युवतियों की तलाश में टीम रवाना कर दी गई है। बरामदगी के बाद स्थिति स्पष्ठ हो पाएगी।