MP News Video: शराब के नशे में युवक ने अपने हाथ ठेले का बीच सड़क में फेंका सामान, मचाया हंगामा

920

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: एक्टर गोविंदा की एक फिल्म का गाना “मैं चाहे ये करुं मैं चाहे वो करुं मेरी मर्जी” आपने जरूर सुना होगा लेकिन इस गाने के बोल छतरपुर जिले के चंदला कस्बे की एक टल्ली युवक पर बिल्कुल फिट बैठते हैं ,ये जनाब शराब के नशे में जब जो जी में आता है कर बैठते हैं और आज इसी नशे के सुरूर में इन्होंने अपने हाथ ठेले का सारा सामान मुख्य मार्ग पर फेंक डाला।

मामला छतरपुर जिले में चंदला कस्बे के रेस्ट हाउस के पास मुख्य सड़क का है जहां पर नंदू साहू नाम का यह शख्स शराब के नशे में अचानक अपने हाथ ठेले में लगे ककड़ी और खरबूजे को बीच सड़क में फेंकने लगा देखते ही देखते आवारा मवेशी भी फेंके हुए सामान को खाने लगे और सड़क के दोनों ओर जाम लगने लगा, आसपास के हांथ ठेला दुकानदार शराबी युवक को रोकने की कोशिश करते रहे लेकिन नशे में चूर इस युवक ने एक- एक करके सड़क पर सारा सामान बिखेर दिया।

शराबी शख्स के किस्से और भी हैं लगभग 2 महीने पहले यही शख्स नगर के पुराने थाने के पीछे एक यूज लेस टावर में चढ़कर जमकर हंगामा करता रहा था। लगभग 2 घंटे तक यह युवक टावर की टॉप पर चढ़ा बसंती बसंती चिल्लाता रहा और उस वक्त भी लोगों का हुजूम इसे देखने के लिए उमड़ पड़ा था और लगभग 2 घंटे बाद जब इसका नशा उतरा था तो यह टावर से नीचे उतर आया था।


Read More… Panna News : 46 डिग्री तापमान में केन नदी के पानी का लुत्फ़ उठाते पर्यटकों को दिखे वनराज 


वही युवक एक बार फिर शराब के नशे में युवक ने हंगामा करते हुए अपने हाथ ठेले का सारा सामान सड़क पर बिखेर दिया, अब यह बात और है कि जब नशा उतरेगा तब इसे अपने नुकसान का एहसास होगा लेकिन इसके नुकसान के साथ भूखे घूम रहे आवारा जानवरों का पेट जरूर भर गया।

स्थानीय लोगों के द्वारा शराबी युवक की इन हरकतों का वीडियो बना लिया गया जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।