MP News:गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा आखिर क्यों गुनगुनाया ये गाना- दिल के टुकड़े हजार हुए, कोई यहां गिरा कोई वहां गिरा

974

खंडवा: खंडवा पहुंचे मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गाने की एक पंक्ति गा कर कांग्रेस पर कटाक्ष किया। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दिल के टुकड़े हजार हुए, कोई यहां गिरा कोई वहां गिरा।  उन्होंने कपिल सिब्बल, सुनील जाखड़, हार्दिक पटेल  की तरफ इशारा करते हुए कहा कि कांग्रेस में भगदड़ मची हुई है, एक हफ्ते में तीन बड़े नेता कांग्रेस छोड़कर चले गए। कपिल सिब्बल अब हाथ छोड़ कर साइकिल की सवारी कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी भारत जोड़ो के बजाय कांग्रेस जोड़ो रैली निकाले तो ज्यादा अच्छा रहेगा।

नरोत्तम मिश्रा सुबह – सुबह खंडवा पहुंचे। यहाँ पहुंचने के बाद वह आर एस एस के प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए। बाद में  अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था पर चर्चा की और खरगोन के लिए निकल गए।
मीडिया से रूबरू होने पर पत्रकारों ने सवाल किया कि मध्य प्रदेश शांति का टापू है फिर यहाँ दंगे क्यों? तो गृहमंत्री ने कहा कि खरगोन के बाद प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ और आगे भी नहीं होगा।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से जब पूछा गया कि कांग्रेस भारत जोड़ो अभियान चला रही है तो उन्होंने तंज करते हुए कहा कि कांग्रेस को पहले कांग्रेस जोड़ो अभियान चलाना चाहिए । एक हफ्ते में उनके कई बड़े नेता कांग्रेस छोड़ कर चले गए हैं। कपिल सिब्बल जैसा वरिष्ठ नेता हाथ छोड़कर साइकिल चला रहे हैं तो वहीं गुजरात में हार्दिक पटेल ने साथ छोड़ दिया है ।चारों तरफ भगदड़ मची है। कांग्रेस में टूटन जारी है। नरोत्तम मिश्रा ने शायराना अंदाज में कांग्रेस पर हमला करते हुए गाने की पंक्तियां गुनगुनाए इस दिल के टुकड़े हजार हुए कोई यहां गिरा कोई वहां गिरा।

ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि खंडवा में एक ट्रेनिंग स्कूल और बटालियन आरक्षित है ।मीटिंग में इस प्रस्ताव पर बात हो गई है ।आने वाले समय में खंडवा में भी एक बटालियन होगा।