MP Omicron Suspected : बोत्सवाना से आई महिला जबलपुर में लापता

प्रशासन और हेल्थ डिपार्टमेंट महिला की खोज में जुटा

976
Omicron Suspected : बोत्सवाना से आई महिला जबलपुर में लापता

MP Omicron Suspected : बोत्सवाना से आई महिला जबलपुर में लापता

Jabalpur : दक्षिण अफ्रीकी देश बोत्सवाना में सामने आए कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Suspected) का एक संक्रमित मध्यप्रदेश में भी होने की आशंका व्यक्त की गई। बोत्सवाना से जबलपुर आई एक महिला खुमो ओरीमेट सेलिन के कारण दिल्ली तक हड़कंप मच गया। यह महिला 18 नवंबर को दिल्ली एयरपोर्ट से एयर इंडिया की फ्लाइट से जबलपुर आई थी।

अब उस महिला का पता नहीं चल रहा। जिला प्रशासन और हेल्थ डिपार्टमेंट उस महिला की खोज में लगे हैं। प्रशासन ने महिला की तलाश के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। ओमिक्रॉन डेल्टा वैरिएंट कोरोना से सात गुना तेजी से फैल रहा है। कभी तक कई देशों में इस वैरिएंट के मरीज मिले हैं। इस कारण विदेशों से आने वाले हर यात्री की मॉनिटरिंग और कॉन्टैक्ट ट्रैसिंग कर सैंपल लिए जा रहे हैं।

Minister's Bad Words : मंत्री विजय शाह ने मंच से कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर अनर्गल बातें की! मीडियावाला ख़ास Cabinet Decisions: MP और महाराष्ट्र के ज्योतिर्लिंग को जोड़ने के लिए सर्किट बनेगा, जंगली हाथियों के प्रबंधन के लिए 47 करोड़ रुपए मंजूर  मीडियावाला ख़ास CBSC 10th Result Announced: 12th के समान 10th में भी लड़कियों ने मारी बाजी, 95% लड़कियां पास हुई, लड़कों का प्रतिशत रहा 92.63  मीडियावाला ख़ास CBSE Board 12th Result : सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट घोषित, विजयवाड़ा टॉप पर! मीडियावाला ख़ास Flights Cancelled : एयर इंडिया ने 8 और इंडिगो ने 6 शहरों के लिए दो दिन सभी फ्लाइट कैंसिल की! मीडियावाला ख़ास Minister's Bad Words : मंत्री विजय शाह ने मंच से कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर अनर्गल बातें की! मीडियावाला ख़ास Cabinet Decisions: MP और महाराष्ट्र के ज्योतिर्लिंग को जोड़ने के लिए सर्किट बनेगा, जंगली हाथियों के प्रबंधन के लिए 47 करोड़ रुपए मंजूर  मीडियावाला ख़ास CBSC 10th Result Announced: 12th के समान 10th में भी लड़कियों ने मारी बाजी, 95% लड़कियां पास हुई, लड़कों का प्रतिशत रहा 92.63  मीडियावाला ख़ास CBSE Board 12th Result : सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट घोषित, विजयवाड़ा टॉप पर! मीडियावाला ख़ास Flights Cancelled : एयर इंडिया ने 8 और इंडिगो ने 6 शहरों के लिए दो दिन सभी फ्लाइट कैंसिल की! मीडियावाला ख़ास

MP Omicron Suspected : बोत्सवाना से आई महिला जबलपुर में लापता

जबलपुर प्रशासन को रविवार को जानकारी मिली कि 18 नवंबर को साउथ अफ्रीका के बोत्सवाना की एक महिला जबलपुर पहुंची। उसकी तलाश में हेल्थ विभाग ने शहर के सभी होटलों और गेस्ट हाउस छान मारे, लेकिन कभी तक उसका पता नहीं चल सका है।

Also Read: बच्चों का ख्याल रखने के लिए Thanks Mama Shivraj , हमें मालूम है कि मास्क, दूरी और सेनेटाइजेशन ही है बचाव का राज

इस महिला के साथ सफर करने वाले यात्रियों की जुटाई जानकारी जुताई जा रही है। यह महिला 24 साल की खुमो ओरीमेट सेलिन को लेकर जबलपुर और भोपाल के अधिकारियों से पूछताछ हुई। ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर विदेशी महिला के जबलपुर से गायब होने के प्रकरण ने चिंता बढ़ा दी है।

एयर इंडिया ने कहा कि वह इस महिला का ब्यौरा ल सोमवार को देने की बात कही। फ्लाइट में कितने और कहां के यात्री थे? उनकी पूरी डिटेल साझा की जाएगी। इसके बाद हेल्थ विभाग सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजेगा। वहीं, विदेशी महिला की तलाश कर उसका सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा।

MP Omicron Suspected : बोत्सवाना से आई महिला जबलपुर में लापता

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, विदेशी महिला का पता चलने के बाद उसकी कॉन्टैक्ट ट्रैसिंग की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने इस बारे में अलर्ट जारी करते हुए लोगों से मदद मांगी है। कहा गया है कि दिल्ली से एयर इंडिया के विमान में 18 नवंबर को जबलपुर आई बोत्सवाना की महिला के बारे में किसी को जानकारी हो, तो जारी मोबाइल नंबरों पर सूचना दें। होटल ऑपरेटर्स से भी विदेशी नागरिक की जानकारी मांगी गई है।