MP Omicron Suspected : बोत्सवाना से आई महिला जबलपुर में लापता

प्रशासन और हेल्थ डिपार्टमेंट महिला की खोज में जुटा

1012
Omicron Suspected : बोत्सवाना से आई महिला जबलपुर में लापता

MP Omicron Suspected : बोत्सवाना से आई महिला जबलपुर में लापता

Jabalpur : दक्षिण अफ्रीकी देश बोत्सवाना में सामने आए कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Suspected) का एक संक्रमित मध्यप्रदेश में भी होने की आशंका व्यक्त की गई। बोत्सवाना से जबलपुर आई एक महिला खुमो ओरीमेट सेलिन के कारण दिल्ली तक हड़कंप मच गया। यह महिला 18 नवंबर को दिल्ली एयरपोर्ट से एयर इंडिया की फ्लाइट से जबलपुर आई थी।

अब उस महिला का पता नहीं चल रहा। जिला प्रशासन और हेल्थ डिपार्टमेंट उस महिला की खोज में लगे हैं। प्रशासन ने महिला की तलाश के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। ओमिक्रॉन डेल्टा वैरिएंट कोरोना से सात गुना तेजी से फैल रहा है। कभी तक कई देशों में इस वैरिएंट के मरीज मिले हैं। इस कारण विदेशों से आने वाले हर यात्री की मॉनिटरिंग और कॉन्टैक्ट ट्रैसिंग कर सैंपल लिए जा रहे हैं।

Historical Change in Kerala BJP : पूर्व महिला IPS अधिकारी आर श्रीलेखा उपाध्यक्ष, अमित शाह की यात्रा से चुनावी तैयारियों को मिली रफ्तार मीडियावाला ख़ास IAS vs Judge: "हाईकोर्ट दोनों को टांग देगा" जैसे बयान न्यायिक गरिमा के खिलाफ,विकास दिव्यकीर्ति को कोर्ट ने किया तलब  मीडियावाला ख़ास 24 घंटे की बरसात में खुली भ्रष्टाचार की पोल- करोड़ों रुपये की लागत का पुल कागज़ की तरह बह गया... मीडियावाला ख़ास Nomination to Rajya Sabha : उज्ज्वल निकम और हर्षवर्धन श्रृंगला समेत 4 को राष्ट्रपति ने राज्यसभा के लिए मनोनीत किया! मीडियावाला ख़ास Weather Update: UP-MP में चक्रवाती बादलों के उत्पात से भारी बारिश, उड़ीसा में शाम को भारी बारिश, जापान में सोमवार को टकराएगा नया चक्रवात मीडियावाला ख़ास Historical Change in Kerala BJP : पूर्व महिला IPS अधिकारी आर श्रीलेखा उपाध्यक्ष, अमित शाह की यात्रा से चुनावी तैयारियों को मिली रफ्तार मीडियावाला ख़ास IAS vs Judge: "हाईकोर्ट दोनों को टांग देगा" जैसे बयान न्यायिक गरिमा के खिलाफ,विकास दिव्यकीर्ति को कोर्ट ने किया तलब  मीडियावाला ख़ास 24 घंटे की बरसात में खुली भ्रष्टाचार की पोल- करोड़ों रुपये की लागत का पुल कागज़ की तरह बह गया... मीडियावाला ख़ास Nomination to Rajya Sabha : उज्ज्वल निकम और हर्षवर्धन श्रृंगला समेत 4 को राष्ट्रपति ने राज्यसभा के लिए मनोनीत किया! मीडियावाला ख़ास Weather Update: UP-MP में चक्रवाती बादलों के उत्पात से भारी बारिश, उड़ीसा में शाम को भारी बारिश, जापान में सोमवार को टकराएगा नया चक्रवात मीडियावाला ख़ास

MP Omicron Suspected : बोत्सवाना से आई महिला जबलपुर में लापता

जबलपुर प्रशासन को रविवार को जानकारी मिली कि 18 नवंबर को साउथ अफ्रीका के बोत्सवाना की एक महिला जबलपुर पहुंची। उसकी तलाश में हेल्थ विभाग ने शहर के सभी होटलों और गेस्ट हाउस छान मारे, लेकिन कभी तक उसका पता नहीं चल सका है।

Also Read: बच्चों का ख्याल रखने के लिए Thanks Mama Shivraj , हमें मालूम है कि मास्क, दूरी और सेनेटाइजेशन ही है बचाव का राज

इस महिला के साथ सफर करने वाले यात्रियों की जुटाई जानकारी जुताई जा रही है। यह महिला 24 साल की खुमो ओरीमेट सेलिन को लेकर जबलपुर और भोपाल के अधिकारियों से पूछताछ हुई। ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर विदेशी महिला के जबलपुर से गायब होने के प्रकरण ने चिंता बढ़ा दी है।

एयर इंडिया ने कहा कि वह इस महिला का ब्यौरा ल सोमवार को देने की बात कही। फ्लाइट में कितने और कहां के यात्री थे? उनकी पूरी डिटेल साझा की जाएगी। इसके बाद हेल्थ विभाग सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजेगा। वहीं, विदेशी महिला की तलाश कर उसका सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा।

MP Omicron Suspected : बोत्सवाना से आई महिला जबलपुर में लापता

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, विदेशी महिला का पता चलने के बाद उसकी कॉन्टैक्ट ट्रैसिंग की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने इस बारे में अलर्ट जारी करते हुए लोगों से मदद मांगी है। कहा गया है कि दिल्ली से एयर इंडिया के विमान में 18 नवंबर को जबलपुर आई बोत्सवाना की महिला के बारे में किसी को जानकारी हो, तो जारी मोबाइल नंबरों पर सूचना दें। होटल ऑपरेटर्स से भी विदेशी नागरिक की जानकारी मांगी गई है।