MP Panchayat Election : पंचायत निर्वाचन के लिए अन्तर्राज्यीय बार्डर मीटिंग

702
Panchayat and Municipal Elections in MP : पंचायत और नगर निकाय के चुनाव का रास्ता खुला! 

 

(झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट)

Jhabua : त्रिस्तरीय पंचायत राज्य निर्वाचन के लिए अन्तर्राज्यीय बार्डर मीटिंग शुक्रवार को दाहोद में आयोजित की गई। बार्डर मीटिंग में मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले की सीमा से लगने वाले राज्य जिसमें गुजरात, राजस्थान की सीमा पर मतदान केन्द्रों की जानकारी के साथ यह बैठक हुई।

बैठक में झाबुआ के गुजरात सीमा से लगने वाले गांव थांदला, राजस्थान सीमा से लगने वाले गांव मेघनगर, गुजरात सीमा से लगने वाले गांव राणापुर जहां पंचायत निर्वाचन होना है। इसके लिए कानून व्यवस्था के संबंध में यह बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में झाबुआ जिले से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता एवं जिला दाहोद के कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी, पुलिस अधीक्षक दाहोद , राजस्थान बॉर्डर के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक उपस्थित हुए थे।