MP Panchayat Elections Update: हाईकोर्ट ने याचिकाओं पर अर्जेंट हियरिंग से किया इनकार

1262
Panchayat and Municipal Elections in MP : पंचायत और नगर निकाय के चुनाव का रास्ता खुला! 

 

जबलपुर: मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर दायर की गई याचिकाओं के संबंध में आज हाईकोर्ट ने महत्वपूर्ण फैसला देते हुए अर्जेंट हियरिंग से इनकार कर दिया।

इसके साथ ही मुख्य न्यायाधीश ने इन याचिकाओं पर आफ्टर विंटर वेकेशन सुनवाई के आदेश दिए हैं। अब इन याचिकाओं पर 3 जनवरी को सुनवाई होगी।

ज्ञात रहे कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने तीन बार पंचायत चुनाव को लेकर सुनवाई टाली जा चुकी है। बुधवार 15 दिसंबर को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट जाने के निर्देश दिए। उसी संदर्भ में आज याचिकाकर्ता हाई कोर्ट पहुंचे थे लेकिन हाईकोर्ट ने त्वरित सुनवाई से इनकार कर दिया और अगली सुनवाई 3 जनवरी नियत कर दी। अब इस मामले में हाई कोर्ट 3 जनवरी को ही सुनवाई करेगा।