अटलजी की जंयती पर 130 वे नवग्रह मेले का सांसद पटेल ने किया भूमि पूजन

अलग अन्दाज मे नजर आये सांसद गजेन्द्र सिह पटेल, भूमि पूजन समारोह में गाया फिल्मी गाना - - "मेला दिलों का आता है एक बार आके चला जाता है"

770

अटलजी की जंयती पर 130 वे नवग्रह मेले का सांसद पटेल ने किया भूमि पूजन

खरगोन: खरगोन में आज पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर प्रदेश के दूसरे सबसे बडे मेले श्री नवग्रह मेले का भूमि पूजन सांसद गजेन्द्र सिह पटेल ने नगरपालिका के द्रवारा आयोजित एक समारोह में किया। ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और धार्मिक महत्ता वाले 130वे श्री नवग्रह मेले का सांसद गजेंद्र पटेल ने नगरपालिका अध्यक्ष छाया जोशी, सीएमओ प्रियंका पटेल की मौजूदगी में श्री नवग्रह भगवान की पूजा अर्चना करने के बाद मेला मैदान पर कुदाली चलाकर मेले की विधिवत शुरुआत की। ग्वालियर के बाद सबसे बडे एक माह तक चलने वाले इस मेले में प्रदेश ही नही सीमावर्ती महाराष्ट्र गुजरात के लोग भी शामिल होते है। नवग्रह मेले के भूमि पूजन समारोह में सांसद गजेन्द्र सिह पटेल अपने अलग अन्दाज में ही नजर आये। समारोह में सांसद ने फिल्मी गीत “मेला दिलो का आता है एक बार आके चला जाता है” गाकर लोगो का मन मोह लिया।

अपनी एक ओर प्रतिभा लोगो को देखाकर मंत्रमुग्ध कर दिया। सांसद गजेन्द्र सिह पटेल का कहना था की नवग्रह मंदिर हमारा प्राचीन ऐतिहासिक मंदिर है तीर्थस्थल है। माननीय मुख्यमंत्री जी से मैने मंदिर के जीर्णोद्धार और काॅरिडोर बनाने की मांग की थी। मुख्यमंत्री ने जीर्णोद्धार और काॅरिडोर बनाने की घोषण की है। वास्तव में मेला मिलन, समाज को जोड़ने का माध्यम है। परम्परा के साथ मेले के आयोजन के साथ मेले के दौरान कोविड के खतरे को देखते हुए मास्क सेनेटाइजर के साथ सरकार की गाईड लाईन पालन करने के भी नगरपालिका सीएमओ को मैने निर्देश दिये है।

गौरतलब है की खरगोन में नवग्रह भगवान के नाम से 130 वर्षो से नवग्रह मेले का आयोजन किया जा रहा है। नगरपालिका द्रवारा आयोजित नवग्रह मेले में झूले, सर्कस, दुकानों, खाने, पीने के साथ ही पशु मेले के लिये ख्याति प्राप्त है। मेले में प्रदेश ही नही सीमावर्ती महाराष्ट्र गुजरात के लोग भी आते है। यहां निमाड़ी नश्ल के बेलो, भेस, गाय आदि की खरीदी के लिये देशभर के व्यापारी पहुंचते है। भूमि पूजन समारोह में नगरपालिका अध्यक्ष छाया जोशी, उपाध्यक्ष भोलू कर्मा, मेला समिती के अध्यक्ष भागीरथ बडोले, विधायक प्रतिनिधि पूर्णा ठाकुर, पूर्व विधायक बाबूलाल महाजन, सहित विभिन्न समितियो के सभापति, पार्षद गण और गणमान्य नागरिक और व्यापारी मौजूद थे।