धर्म परिवर्तन के मामले में बोले सांसद पटेल- दोषियों के विरुद्ध कानून के अनुसार होगी कार्यवाही

700

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी- धर्म परिवर्तन के मामले में बोले सांसद पटेल दोषियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश सरकार के बनाये कानून के अनुसार होगी कार्यवाही, खरगोन बड़वानी लोकसभा के दोनों जिलों में मिल रही थी धर्मान्तरण की शिकायत, खरगोन जिले में पुलिस ने की है कार्यवाही, बड़वानी जिले में भी किया जा रहा है चिन्हित

बड़वानी – खरगोन बड़वानी लोकसभा क्षेत्र के सांसद गजेंद्र सिंह पटेल आज अपने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत राजपुर पहुचे जहा उन्होंने जनता की समस्याएं सुनी वही खरगौन बड़वानी लोकसभा क्षेत्र के दोनों जिलों में बढ़ रहे धर्मान्तरण मामले में बताया कि खरगौन जिले की सेगांव तहसील के रसगांव में जनजातीय समुदाय के लोगो के धर्मान्तरण की शिकायत मुझे मिली थी जिसमे मेरे द्वारा एसपी खरगौन को पत्र लिखकर कार्यवाही के लिए कहा गया था जिसमे 2 लोगो के विरुद्ध ऊन पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई है।
ऐसी ही शिकायत बड़वानी जिले की भी है जिसमे लोगो को चिन्हित किया जा रहा है और भोले भाले जनजातीय समुदाय के लोगो का धर्मान्तरण करने वालो के विरुद्ध मध्यप्रदेश सरकार द्वारा बनाये गए कानून के अनुसार की जाएगी वही सुशासन अभियान भी जल्द वापस चालू किया जाए जिससे गुंडा तत्वों पर ओर ज्यादा पाबंदियां लगीं है जो समाज को भी देखने को मिली है वही राजपुर अस्पताल में जल्द शुरू होगा वार्ड निर्माण कार्य, एम्बुलेंस के लिए भी करेंगे व्यवस्था, राजपुर में स्वास्थ्य सुविधाओं को किया जाएगा अपटूडेट तो आर्मी ट्रेनिंग आसपास है लेकिन जल्द ही इस बात को संसद सत्र लगेगा तो जीसमे इस बात को उठाया जाएगा।

किसानों की बातों को ध्यान में रखते हुए जल्द ही अधिकारी को निर्देश दिए कि इसका निराकरण किया जाए।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, गजेंद्र सिंह पटेल (खरगोन-बड़वानी सांसद)-