MP Police: बलवा ड्रिल प्रैक्टिस-पुलिस ने दंगे से निपटने का किया अभ्यास

967
MP Police- बलवा ड्रिल प्रैक्टिस: पुलिस ने दंगे से निपटने का किया अभ्यास

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

खरगोन: खरगोन में आज स्थानीय डीआरपी लाईन में पुलिस द्वारा बलवा ड्रिल प्रैक्टिस का आयोजन किया गया। पिछले दिनो रामनवमी के जुलूस पर हुए पथराव, आगजनी और हिंसा के साथ ही आगामी पंचायत और निकाय चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए एसपी धर्मवीर सिह की मौजूदगी में पुलिस ने दंगे से निपटने का अभ्यास किया।

इस दौरान हर आकस्मिक चुनौती से निपटने को लेकर पुलिस ने रिहर्सल भी की। खास बात यह थी की बलवा ड्रिल प्रैक्टिस के दौरान बलवाई और दंगाई खूद पुलिसकर्मी बने। इस दौरान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी के बीच पुलिस ने हर चुनौतीयो का सामना करने की रिहर्सल की। इस रिहर्सल में एसपी धर्मवीर सिह, एएसपी ग्रामीण जितेन्द्र सिंह पंवार और शहर मनीष खत्री सहित करीब 200 पुलिस कर्मी और अधिकारी शामिल हुए।

बलवा ड्रील अभ्यास के दौरान एसपी धर्मवीर सिह खूद ने फ़ोर्स को उपद्रव को कैसे काबू करना सिखाया। हर तरह की परिस्थितियों का सामना करने के लिए आज अभ्यास किया गया। बल को बॉडीगॉर्ड, हेलमेट, एलबोगॉर्ड, शील्ड, केन, लाठी, टियर-स्मोक गैस, रायफल आदि का प्रयोग कानून और व्यवस्था को संभालने के लिए किस प्रकार किया जाता है, उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी और बलवा ड्रील कर अभ्यास कराया गया। बलवे के दौरान किस किस तरह की सावधानियों को ध्यान में रखते हुए अपने अधिकारों का सही इस्तेमाल करते हुए दंगे अथवा उपद्रव को कैसे काबू किया जाता है। इस संबंध के पुलिस कप्तान द्वारा मौजूद फ़ोर्स को समझाया।