MP Police Commissionerate System : भोपाल और इंदौर को चार-चार हिस्सों में बांटा जाएगा, तीन-तीन डीआईजी बनेंगे JPC

920
Police Commissionerate System

भोपाल:भोपाल और इंदौर में पुलिस आयुक्त प्रणाली में दोनों ही शहरों को चार-चार हिस्सों में बांटा जाएगा। अभी दोनों शहरों के डीआईजी सिस्टम में दो-दो हिस्सों में दोनों शहरों को बांटा गया है। वहीं पुलिस कमिश्नर (सीपी) के बाद डीआईजी रैंक के अफसरों को बतौर ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर (जेसीपी)के रुप में रखा जाएगा। दोनों शहरों में तीन-तीन जेसीपी पदस्थ किए जाएंगे।

सूत्रों की मानी जाए तो पुलिस कमिश्नर सिस्टम को लेकर पूरा खाका फायनल हो चुका है। जिसमें एक जेसीपी के पास शहर के दो हिस्सों का जिम्मा दिया जाएगा। दो जेसीपी मिलकर शहर के चारों भाग देखेंगे। इन दो जेसीपी के अलावा एक जेसीपी महिला अपराध, यातायात, मुख्यालय आदि का काम देखेंगे। इसमें एक जेसीपी का पद महिला अफसर को जा सकता है। इस वक्त प्रदेश में डीआईजी रैंक की तीन महिला अफसर मौजूद हैं। इनमें से दो को मैदानी पदस्थापना दी जा सकती है।

जेसीपी के नीचे डिप्टी पुलिस कमिश्नर (डीसीपी) होंगे। एसपी रैंक के इन अफसरों की संख्या 6-6 दोनों शहरों में होगी। चारों भागों के एक-एक डीसीपी होंगे। इनके अलावा बचे हुए ट्रैफिक, यातायात, महिला अपराध आदि के इंचार्ज होंगे। डीसीपी के बाद एडिशनल डीसीपी पर एडिशनल एसपी रैंक के अफसरों को पदस्थ किया जाएगा। एक एडिशनल डीसीपी के पास चार से पांच थानों का चार्ज होगा। इसके बाद एसिस्टेंट डीसीपी होंगे, जो सीएसपी रैंक के होंगे, इनमें पास दो या तीन थानों का प्रभार होगा।

इंदौर के ये थाने
इंदौर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम में परदेशीपुरा,बाणगंगा, हीरानगर, विजयनगर, एमआईजी, खजराना, क्षिप्रा, लसुडिया, कोतवाली, एमजी रोड, मल्हारगंज, सदर बाजार, एरोड्रम, चंदननगर, गांधीनगर, हातोद, राऊ,राजेंद्र नगर, अन्नपूर्णा, द्वारकापुरी, रावजी बाजार, जूनी इंदौर, सराफा, पंढरीनाथ,छत्रीपुरा, तुकोगंज, छोटी ग्वालटोली, पलासिया, संयोगितागंज, आजाद नगर, तेजाजी नगर, भंवर कुआ, तिलक नगर, कनाडिया थानों के अलावा महिला पुलिस थाना, यातायात पुलिस थाना, क्राइम ब्रांच थाना और एजेके थाना भी इसमें शामिल होंगे।

भोपाल के ये थाने आएंगे
पुलिस कमिश्नर सिस्टम में अयोध्या नगर, पिपलानी, गोविंदपुरा, अवधपुरी, कटारा हिल्स, बाग सेवनिया, मिसरोद, एमपी नगर, हबीबगंज, शाहपुरा, चूना भट्टी, कोलार, कमलानगर, टीटीनगर, जहांगीराबाद, अरेरा हिल्स, ऐशबाग, बजरिया, अशोका गार्डन, तलैया, कोतवाली, श्यामला हिल्स, मंगलवारा, कोहेफिजा, शाहजहांनाबाद, हनुमानगंज, टीलाजमालपुरा, गौतमनगर, निशातपुरा, छोला मंदिर , बैरागढ़, गांधी नगर थाने आएंगे। इसके अलावा महिला थाना, यातायात थाना, एजेके थाना और क्राइम ब्रांच थाना भी रहेगा।

Also Read: CM Shivraj Big Decision: नए वेरिएंट को देखते हुए अभी स्कूल 50% क्षमता पर ही खुलेंगे, ऑनलाइन शिक्षा का विकल्प देंगे- CM शिवराज 

डीआईजी और एसपी होंगे एडजस्ट
इस सिस्टम को पुलिस की कार्यप्रणाली बेहतर करने के साथ ही डीआईजी और एसपी रैंक के कई अफसरों को एडजस्ट करने वाला भी माना जा रहा है। पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होते ही दो-दो डीआईजी और मैदानी पदस्थापना पा लेंगे। वहीं 6-6 एसपी के यहां पर पदस्थ होने से आधा दर्जन एसपी रैंक के अफसर भी मैदानी पदस्थापना पा लेंगे।

अभी प्रदेश में एसपी रैंक के 100 के लगभग अफसर पदस्थ हैं। इनमें से चालीस से ज्यादा बटालियन और पुलिस मुख्यालय में बतौर एआईजी के पद पर पदस्थ हैं। पुलिस कमिश्नर सिस्टम के इस रैंक के 6 अफसरों को मैदानी पदस्थापना और मिल जाएगी। वहीं आईजी या एडीजी रैंक के दो अफसरों को भी मैदानी पदस्थापना और मिल जाएगी। इंदौर और भोपाल रेंज (पुलिस कमिश्नर सिस्टम क्षेत्र का हिस्सा छोड़कर) में एडीजी या आईजी को पदस्थ करना पड़ेगा।