MP Government Cancelled Licence Of Many Private Hospitals: मध्यप्रदेश के 92 प्राइवेट अस्पतालों के लाइसेंस रद्द

1791

 MP Government Cancelled Licence Of Many Private Hospitals: 

MP के 92 प्राइवेट हॉस्पिटलों का लाइसेंस कैंसिल:जबलपुर के 33, भोपाल के 21 और ग्वालियर के 19 अस्पतालों पर कार्रवाई

भोपाल: मध्यप्रदेश के 92 प्राइवेट अस्पतालों का लाइसेंस कैंसिल कर दिया गया है।मध्यप्रदेश के जबलपुर की न्यू लाइफ सिटी हॉस्पिटल में पिछले माह हुए खौफनाक अग्निकांड के बाद सरकार और प्रशासन सख्त हो गया है। अब मध्प्रदेश के 92 प्राइवेट अस्पतालों का लाइसेंस रद्द कर दिया है।

प्राप्त जानकारी अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए कमेटी बनाई थी जिसमें निर्णय लिया गया था कि जिन अस्पतालों में लापरवाही और कमियां है उन पर जांच की जाएगी। इसमें सबसे ज्यादा जबलपुर की 33, भोपाल के 21 और ग्वालियर के 19 अस्पताल सम्मलित है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने अभी भी जांच टीम को अन्य और अस्पतालों पर जांच करने के आदेश दिए है। जानकारी के लिए बता दूं कि एक महीने पहले एक अगस्त को जबलपुर के न्यू लाइफ सिटी हॉस्पिटल में आग लगने से आठ लोग जिंदा जल गए थे। घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश भर के प्राइवेट अस्पतालों नर्सिंग होम्स की जांच कराई।

हर जिले में एक डॉक्टर के साथ नगर निगम के फायर ऑफिसर और इलेक्ट्रिकल सेफ्टी ऑफिसर के साथ जॉइंट टीम बनाकर अस्पतालों व निजी नर्सिंग होम्स का निरीक्षण कराया गया। इस जांच में प्रदेश के 23 जिलों के नर्सिंग होम बिना टेम्परेरी फायर NOC के चलते मिले हैं। जांच के दौरान नियमों के मुताबिक अस्पताल संचालित न मिलने पर 92 निजी नर्सिंग होम के पंजीयन निरस्त किए गए हैं।

राजगढ़, विदिशा, झाबुआ, बड़वानी, भिंड, शिवपुरी, मुरैना, बालाघाट, डिंडोरी, मंडला, उज्जैन, नीमच, शाजापुर, रतलाम, मंदसौर, आगर मालवा, पन्ना, दमोह, सतना, सीधी, उमरिया, अशोकनगर, नरसिंहपुर। इन जिलों में एक भी नर्सिंग होम के पास टेम्परेरी फायर एनओसी नहीं मिली।

भोपाल की इन प्राईवेट हॉस्पिटल के लाइसेंस रद्द

  1. गांगुली मेट्रो सिटी हॉस्पिटल
  2. सज्जाद नर्सिंग होम
  3. विहान पैलिएटिव नर्सिंग होम
  4. देव श्री हॉस्पिटल
  5. मेघा नर्सिंग होम
  6. न्यू आयुष्मान हॉस्पिटल
  7. मिलेनियम हॉस्पिटल
  8. केएनपी हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट
  9. उज्जवल नर्सिंग होम
  10. प्रयास बर्न एंड सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल
  11. वैष्णो हॉस्पिटल
  12. जनरल हॉस्पिटल
  13. अरनव मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल
  14. बीएस सकलेचा हॉस्पिटल
  15. दिव्या हॉस्पिटल
  16. माधवी हॉस्पिटल
  17. महर्षि वैदिक हेल्थ सेंटर
  18. RRS हॉस्पिटल बंगरसिया हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर
  19. न्यू स्टार हॉस्पिटल
  20. कृष्णा मेमोरियल हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर