MP RISE Conclave 2025 : देश के ख्यातनाम कलाकार राजेश सोनी की थेवा ज्वेलरी को मिली चौतरफा सराहना!

MP RISE Conclave 2025: Theva Jewellery of the country's renowned artist Rajesh Soni

1906

MP RISE Conclave 2025 : देश के ख्यातनाम कलाकार राजेश सोनी की थेवा ज्वेलरी को मिली चौतरफा सराहना!

Ratlam : अंतर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस पर रतलाम में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री, स्किल एंड एम्पलायमेंट राइस कॉन्क्लेव में रतलाम निवासी ख्यातनाम कलाकार राजेश सोनी की थेवा ज्वेलरी को प्रदेश भर से पंहुचे उद्योगपतियों ने देखकर सराहना करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर की यह कलाकृति वास्तव में सराहनीय है और कहा कि इस ज्वैलरी का विशेष रूप से अधिकारी वर्ग में क्रेज है। बता दें कि राजेश सोनी ने एक नई कला का आविष्कार किया हैं जिसने पचरंगी कला के नाम से पहचान बनाई हैं, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर बनाई गई हैं जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेट की गई थी।

IMG 20250629 WA0143

आपको बता दें कि राजेश सोनी द्वारा दिल्ली के प्रगति मैदान में मध्य प्रदेश के पैवेलियन में 8 दिनों तक थेवा कलाकृतियां का लाइव निर्माण एक बड़ी स्क्रीन पर दिखाया गया था जो भारत में पहली मर्तबा किया जाने वाला लाइव प्रोग्राम था। इसे लेकर राजेश सोनी को मध्य प्रदेश शासन द्वारा नई दिल्ली में अवॉर्ड दिया गया था। अब राजेश इस कला को अपने शिष्यों को सिखा रहें हैं।

 

शहर के नेहरू स्टेडियम में आयोजित इस कॉन्क्लेव में प्रदेशभर के उद्योगपतियों ने हिस्सा लिया था यह सब केबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप की प्रयासों से सफल हुआ हैं और शीध्र ही अब रतलाम में 10 हजार करोड़ रुपए से अधिक का निवेश होने के द्वार खुल चुकें हैं। ख्यातनाम कलाकार राजेश सोनी के थेवा ज्वेलरी स्टाल पर देश के ख्यातनाम डीपी ज्वैलर्स के संस्थापक रतनलाल कटारिया भी पंहुचे थे उन्होंने बहुत समय तक थेवा ज्वेलरी का बारिकी से अवलोकन किया और राजेश सोनी की कलाकृति की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।

 

बता दें कि राजेश सोनी के हाथों की कलाकृतियां देशभर के अतिविशिष्ट एक्जिबिशन सेंटर पर प्रदर्शित की जाती हैं। जिसमें मुख्य रूप से मुंबई स्थित जहांगीर आर्ट गैलरी, दिल्ली स्थित कनाट पैलेस में गेलरी, मध्य प्रदेश की मृगनयनी गैलरी, कोलकाता स्थित प्रसिद्ध गैलरी के साथ-साथ भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन सहित अनेक स्थानों पर डेमो किया जाता हैं जिसमें भारत सरकार के मंत्रालय का योगदान रहता हैं। बता दें कि राजेश सोनी के हाथों निर्मित कलाकृतियां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिसमें मोदी जी की उत्कृष्ट कलाकृति रतलाम में भेंट की गई, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को भी उनकी स्वयं की फोटो जिसमें सोने-चांदी और उत्कृष्ट कलाकारी का समावेश हैं रतलाम में लाड़ली लक्ष्मी योजना के आयोजन में स्टेज पर भेंट की गई थी!

कलाकार राजेश सोनी ने बताया कि श्री चेतन्य जी काश्यप का मुझ पर हमेशा आशीर्वाद रहा हैं और समय-समय पर उनका मुझे मार्गदर्शन मिलता रहता हैं!