MP State School Chess Championship In Indore:6 खिलाडियों को मिलेगा चेेस ओलिंपियाड में जाने का मौका

1009
MP State School Chess Championship In Indore:6 खिलाडियों को मिलेगा चेेस ओलिंपियाड में जाने का मौका

MP State School Chess Championship In Indore:6 खिलाडियों को मिलेगा चेेस ओलिंपियाड में जाने का मौका

इंदौर से रवि तिवारी की रिपोर्ट

इंदौर: शहर में पहली बार मप्र स्टेट स्कूल चेस चैंपियनशिप का आयोजन 11 – 12 जून को होगा। इस मैगा इवेंट में मप्र के सभी जिलों के 400 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। चैंपियनशिप का आयोजन ऑल इंडिया चेस फेडरेशन, एमपी चेस एडहॉक कमेटी तत्वावधानान में, ऑल इंदौर चेस एसासिएशन के  सहयोग से इंदौर पब्लिक स्कूल द्वारा किया जाएगा। चैंपियनशिप में एक लाख तीस हजार के कैश प्राइज दिए जाएंगे।

चैंपियनशिप के आर्गनाइजिंग सेक्रेटरी अनिल फतेहचंदानी और टूर्नामेंट डायरेक्टर डॉ सुनील सोमानी ने  बताया कि इस बार 44 वें चेस ओलम्पियाड   चेन्नई में आयोजित होने जा रहे ।


Read More… ICC Championship : पांच नई टीमों को One Day Cricket का दर्जा 


44 वें चेस ओलम्पियाड  में  विजिट के लिए अंडर 15 बालक व बालिका वर्ग से तीन- तीन खिलाडियेां का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाडियों के लिए ऑल इंडिया चेस फेडरेशन  की ओर से चेन्नई में तीन दिनों के लिए ठहरने व खाने की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही प्रति खिलाड़ी 2000 रुपये की दर से यात्रा भत्ता भी दिया जाएगा।

MP State School Chess Championship In Indore:6 खिलाडियों को मिलेगा चेेस ओलिंपियाड में जाने का मौका

मप्र चेस एडहॉक कमेटी के कन्वीनर और इंटरनेशनल चेस मास्टर अक्षत खंपारिया ने बताया कि भारत में पहली बार चेस ओलिंपियाड का आयोजन हो रहा है। इस में 180 देशों के 2000 से अधिक खिलाड़ी शिरकत करेंगे जिनमें कई मशहूर ग्रैंड मास्टर्स हैं। एमपी स्कूल चैंपियनशिप के चयनित छह खिलाडियों के लिए चेस ओलिंपियाड   मे विजिट बहुत महत्वपूर्ण होगी क्योंकि वहां उन्हें दुनिया के बेहतरीन ग्रैंड मास्टर्स का खेल देखने, उनसे मिलने ओर शतरंज  पर केन्द्रित सेमिनार और व्याख्यान सुनने का मौका मिलेगा।


Read More… ICC Championship : पांच नई टीमों को One Day Cricket का दर्जा 


स्कूल चैंपियनशिप के आयोजन स्थल इंदौर पब्लिक स्कूल में इवेंट की तैयारियां पूरी हो गई हैं।

आईपीएस के प्रेसिंडेंट अचल चोधरी ने बताया कि चैंपियनशिप के लिए कोई एंट्री फीस नहीं है।इसमें 15 वर्ष से कम उम्र के यानी एक जनवरी 2007 या इसके बाद के जन्म का जन्मप्रमाण पत्र व अध्ययनरत स्कूल का बोनाफाइड सर्टिफिकेट अथवा स्कूल का आईकार्ड या फिर गत वर्ष की मार्कशीट खिलाडियों को प्रतियोगिता में खेलने से  पूर्व अनिवार्य रूप से  प्रस्तुत  करना होगा। चैंपियनशिप अंतरराष्ट्रीय नियमानुसार स्विस लीग पद्धति से रेपिड फार्मेट पर 9 चक्रों में खेली जाएगी। खिलाडियों को लिए निशुल्क डारमेट्री की व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा की गई है।