MP: तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने केंद्र के समान 4 प्रतिशत DA और DR देने के लिए CS को लिखा पत्र

1172
Happy News : MP के कर्मचारियों को 4% DA, एरियर भी मिलेगा, त्योहार मनेगा खुशियों से!

MP: तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने केंद्र के समान 4 प्रतिशत DA और DR देने के लिए CS को लिखा पत्र

भोपाल: मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ भोपाल ने प्रदेश के कार्यरत और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता और महंगाई राहत स्वीकृत करने के लिए मुख्य सचिव को पत्र लिखा है।

संस्था के प्रदेश सचिव उमाशंकर तिवारी द्वारा मुख्य सचिव को किए गए मेल में कहा गया है कि केंद्रीय अधिकारी कर्मचारियों की तरह राज्य के 7.50 लाख कार्यरत एवं साढ़े चार लाख सेवानिवृत कर्मचारियों को चार प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं राहत 1 जुलाई 2023 से प्रदान किया जाए ताकि प्रदेश के अधिकारी कर्मचारी दीपावली पर्व उत्साह और मांग से मना सके।

तिवारी ने अपने पत्र में यह बताया है कि पूर्व के चुनाव में आचार संहिता के चलते भी महंगाई भत्ता और राहत प्रदान की गई है। उसी को दृष्टिगत रखते हुए अभी भी यह महंगाई भत्ता और महंगाई राहत का लाभ कर्मचारियों को दिया जा सकता है।