MP: बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू, CM ने कहा- 20 जनवरी तक सभी बच्चों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य

728

 

भोपाल: मध्य प्रदेश में आज से 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में इसका शुभारंभ किया। आज 12 लाख बच्चों को वैक्सीन लगाने का टारगेट रखा गया है।

प्रदेश के सभी बच्चों को वैक्सीन लगाने के लिए 20 जनवरी की तारीख तक का लक्ष्य रखा गया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बच्चों के वैक्सीनेशन शुभारंभ पर वैक्सीन कराने पहुंचे बच्चों से पूछा कि उन्हें टीके से डर तो नहीं लग रहा है तो सभी बच्चों ने हाथ उठाकर कहा कि वे वैक्सीनेशन से नहीं डरते हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री ने बच्चों से कहा कि वे दूसरे बच्चों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें।

उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों का कहना है कोरोना से सुरक्षा वैक्सीन ही सबसे बड़ा उपाय है और जिन लोगों को दोनों डोज लगे हैं, वे कोरोना से सुरक्षित रहते हैं। सीएम ने बच्चों को कहा कि आज जो बच्चे वैक्सीन लगवा रहे हैं वे 28 दिन बाद दूसरा डोज जरूर लगवा लें।

*20 जनवरी तक सभी का वैक्सीनेशन*

सीएम ने शुभारंभ के दौरान कहा कि मध्य प्रदेश के सभी 15 से 18 साल तक के बच्चों को वैक्सीन लगा लिए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए प्रदेश भर में 8667 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं। बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए वैक्सीन भी पर्याप्त संख्या में उपलब्ध हैं।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि कोविड-19 की तीसरी लहर की आहट है। हमें इस से डरना नहीं है इस से लड़ना है। प्रदेश की 18 से ज्यादा उम्र के 95% पात्र जनसंख्या को टीके का पहला डोज और 92 प्रतिशत लोगों को टीके का दूसरा डोज लगाया जा चुका है।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए पहले दिन का 12 लाख का लक्ष्य रखा गया है। वहीं भोपाल के मॉडल स्कूल में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बच्चों के वैक्सीनेशन सेंटर पर टीकाकरण का शुभारंभ किया।